अलीगढ़ में मेयर समेत 93 कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पाबंदियां शुरू होने के बाद भी लोग मास्क व शारीरिक दूरी को लेकर गंभीर नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:48 AM (IST)
अलीगढ़ में मेयर समेत 93 कोरोना संक्रमित
अलीगढ़ में मेयर समेत 93 कोरोना संक्रमित

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पाबंदियां शुरू होने के बाद भी लोग मास्क व शारीरिक दूरी को लेकर गंभीर नहीं हैं। शुक्रवार को मेयर मोहम्मद फुरकान समेत 93 लोग संक्रमित हो गए। इनमें डीएम के स्टेनो भी शामिल हैं। दीनदयाल में दो मरीजों की मृत्यु होने की सूचना भी आई। इनमें एक सासनी गेट तो दूसरा बन्नादेवी क्षेत्र का है। एक मरीज की मौत निजी कोविड केयर सेंटर में होने की सूचना है। 31 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए। सक्रिय मरीजों की संख्या 415 पहुंच गई है। अब तक कुल 12 हजार 208 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 11 हजार 735 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मेयर फुरकान ने 13 अप्रैल को पहला टीका लगवाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री की दो वर्चुअल मीटिग में हिस्सा लिया। पिछले दिनों उन्हें कुछ लक्षण महसूस हुए। जांच कराई तो रिपोर्ट पाजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए अधिकारियों व अन्य लोगों की सैंपलिग शुरू कर दी है।

यहां मिले संक्रमित : प्रीत गार्डन कालोनी शंकर विहार में पांच, सुखरावली में तीन, सारसौल में तीन, राजीव नगर क्वार्सी में तीन, क्वार्सी एटा बाईपास, आवास विकास सासनी गेट में चार, गांधी नगर में दो, बैंक कालोनी प्रीमियर नगर में तीन, एसएस नगर में दो, कुंदन नगर नौरंगाबाद छावनी में दो, सिल्वर अपार्टमेंट में दो, निरंजनपुरी में दो, ग्रीनपार्क अपार्टमेंट, उखलाना, खानगढ़ी, पनेठी, तालानगरी स्थित फैक्ट्री, आवास विकास मसूदाबाद, कल्यानपुरम, प्रेम नगर, न्यू सुरेंद्र नगर, आशीर्वाद कुंज, राजेंद्र कालोनी सुरेंद्र नगर, कुआं खेड़ा इगलास, सुखरावली, सीएचसी लोधा, गीता विहार, सिल्वर अपार्टमेंट रामघाट रोड, कुलदीप विहार, गोकुलेशपुरम देवसैनी, आगरा रोड, साकेत विहार, लेखराज नगर, मोहसनपुर अतरौली, रहमानी मस्जिद नींवरी गौंडा, पटेल सैनिक स्कूल जट्टारी, गौंडा रोड अलीगढ़ में तीन, शाहगढ़ अकराबाद, दौलताबाद इगलास, चिरौली इगलास, शिवधाम हास्टल इगलास, सीएचसी इगलास, भाईजी नगर सारसौल, पीएसी अलीगढ़, कलवा स्टेशन कालोनी, सेंटर प्वाइंट, शांति सरोवर, महरावल, आगरा रोड स्थित हास्पिटल, ओटरा बरला, जीवनगढ़, मयूर रेजीडेंसी, खैर, सराफा खैर, ममदी जवां, स्कूल जयगंज, एकता नगर समेत कई इलाकों में संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी