अलीगढ़ में पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े 66 नए स्ट्रीट वेंडर्स

जासं अलीगढ़ पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने वालों की सूची लंबी होती जा रही है। जवाहर भवन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:59 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:59 AM (IST)
अलीगढ़ में पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े 66 नए स्ट्रीट वेंडर्स
अलीगढ़ में पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े 66 नए स्ट्रीट वेंडर्स

जासं, अलीगढ़ : पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने वालों की सूची लंबी होती जा रही है। जवाहर भवन में मंगलवार से शुरू हुए दो दिवसीय लोन मेला में पहले दिन स्ट्रीट वेंडर्स की कतार लग गई। 66 नए आवेदन आए, लोन दिलाने के लिए 22 के आनलाइन आवेदन किए गए। 77 स्ट्रीट वेंडर्स के दस्तावेज पूरे कराए गए, इन्हें जल्द लोन मिलेगा। 26 लाभार्थियिों ने आठ योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन किया है।

पीएम स्वनिधि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है। योजना के तहत ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को बिना गारंटी के 10 हजार रुपये का ऋण बैंकों से दिलाया जाता है। नियमित भुगतान करने पर सात प्रतिशत की सब्सिडी, डिजिटल लेन-देन करने पर 1200 का कैशबैक, समय पर भुगतान करने पर अगली बार 20 हजार रुपये ऋण देने की योजना है। आनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, नगर निगम की पथ विक्रेता पंजीकरण रसीद व स्ट्रीट वेंडर्स का प्रमाण पत्र जरूरी है। नगर निगम को 25 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण दिलाने का लक्ष्य मिला है, जो मार्च 2022 तक पूरा करना है। अब तक 13,871 स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मिल चुका है। लोन मेला का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, एलडीएम अनिल कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी प्रभात कुमार की मौजूदगी में फीता काटकर किया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर लोन मेला आयोजित किया गया है। तय समय से पहले ही लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। मेला में नगर निगम अधिकारियों के साथ विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लोन लेकर नहीं लौटाया : कई लाभार्थी ऐसे भी हैं, जो लोन लेकर बैंकों को नहीं लौटा रहे हैं। एक किस्त तक जमा नहीं की है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि ऐसे लाभार्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

....

इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ

पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को आठ अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बीओसीडब्ल्यू का पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी