अलीगढ़ में पंचायतों के रिक्त पदों के लिए 61.93 फीसद मतदान

एक प्रधान 431 ग्राम पंचायत सदस्य दो बीडीसी सदस्य के लिए प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटिकाओं में कैद।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:30 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:30 AM (IST)
अलीगढ़ में पंचायतों के रिक्त पदों के लिए 61.93 फीसद मतदान
अलीगढ़ में पंचायतों के रिक्त पदों के लिए 61.93 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पंचायतों में रिक्त पदों के लिए शनिवार को 155 बूथों पर 61.93 फीसद मतदान हुआ। सुबह से शाम तक मतदाताओं में जोश दिखा। वादबामनी में प्रधान पद के लिए 90 फीसद से अधिक मतदान हुआ। यहां फर्जी मतदान को लेकर हंगामा भी हुआ। अब 431 ग्राम पंचायत सदस्य, दो बीडीसी सदस्य व एक प्रधान पद के प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटिकाओं में कैद हो गया है। सोमवार को मतगणना होगी। मतपेटिकाओं को ब्लाक स्तर पर स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है।

एक प्रधान, दो बीडीसी सदस्य व 431 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए वोट पड़े। सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हुई। शुरुआत में मतदान धीमा रहा। समय बढ़ता गया, मतदाताओं का जोश भी बढ़ता गया। सुबह 9 बजे तक 10 फीसद मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक यह आंकड़ा 42 फीसद तक पहुंच गया। मतदान के दौरान मजिस्ट्रेट दौड़ते रहे। शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक 61.93 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। सबसे अधिक मतदान प्रधानी का रहा। लोधा के वादबामिनी में प्रधान पद के लिए कुल 993 में से 897 वोट पड़े। धनीपुर के बीडीसी वार्ड 76 में 1820 वोटरों में 1142 लोगों ने वोट डाले। जवां के बीडीसी वार्ड 52 में 1579 में से 1070 वोट पड़े। ग्राम पंचायत सदस्यों के 431 पदों के लिए 73244 मतदाताओं में से 44972 ने मतदान किया।

दौड़ते रहे अफसर : सुरक्षा के लिए पांच सुपर जोनल, पांच जोनल व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। संबंधित थानों की पुलिस व अन्य स्थानों से भी पुलिस की व्यवस्था की गई। डीएम से लेकर चुनाव कार्यालय तक के अफसर मतदान पर नजर रखे रहे।

...........

संदिग्ध मतदान को लेकर वादबामिनी में हुआ हंगामा

लोधा ब्लाक की ग्राम पंचायत वादबामिनी में प्रधान पद के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने पिछले दिनों फर्जी मतदाताओं को लेकर शिकायत की। प्रशासन जांच कराई। इसमें गांव में अलग-अलग बूथों पर 59 संदिग्ध वोटर मिले। इनकी अलग सूची तैयार कर ली गई। शनिवार को यहां की पोलिग पार्टियों को दोनों मतदाता सूची दी गईं। एक में संदिग्ध मतदाता भी शामिल थे। इन्हें निर्देश दिए गए थे कि संदिग्ध मतदाताओं को जांच पड़ताल के बाद ही वोट डालने का मौका दिया जाए, लेकिन मतदान के दौरान एक पक्ष इनका विरोध कर रहा था। इसका कहना था कि संदिग्ध मतदाताओं से वोट ही नहीं डलवाए जाएं। काफी देर इसको लेकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंचे एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने दोनों पक्षों को समझाकर मतदान शुरू कराया।

..........

मतदान शांतिपूर्ण रहा। कुल 61.93 फीसद वोट पड़े। अब 14 जून को ब्लाक स्तर पर मतगणना होगी। मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई हैं।

कौशल कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत

chat bot
आपका साथी