अलीगढ़ में तमंचे के बल पर युवक से दिन दहाड़े लूटे 55 हजार

लूट की सूचना पर पहुंची ने पहले प्लग की कैप ढूंढने को मौके पर आये पीड़ित के स्वजनों को खेतों में उतार दिया और प्लग की कैप मिलते ही पुलिस घटना को संदिग्ध मानने लगी और लुटेरों को खोजने के बजाय पीड़ित से तरह तरह के सवाल जवाब लेती रही।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:59 PM (IST)
अलीगढ़ में तमंचे के बल पर युवक से दिन दहाड़े लूटे 55 हजार
लुटेरों को खोजने के बजाय पीड़ित से तरह तरह के सवाल जवाब लेती रही।

अलीगढ़, जेएनएन। लोधा कस्बा खैर के मौहल्ला हर नारायन निवासी मोहित मित्तल पुत्र अतुल मित्तल खैर के त्रिवेणी मार्केट में परचून की दुकान करता है रविवार दोपहर करीब तीन बजे बैग में 55 हजार की नगदी लेकर बाइक द्वारा अलीगढ़ शहर में दुकानदार को देने जा रहा था लोधा क्षेत्र में गांव हैवतपुर के पास लघुशंका के लिए रुक गया तभी पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक ने पहले थप्पड़ मारा फिर तमंचा दिखाते हुए जरूरी कागजात एवं रुपयों से भरा बैग लूटा और प्लग की कैप निकाल कर खेतों में फेंकते हुए फरार हो गये।इसकी सूचना पीड़ित ने कंट्रोलरुम पर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर छानबीन शुरु की।

पीड़ित को घंटों किया परेशान

लूट की सूचना पर पहुंची ने पहले प्लग की कैप ढूंढने को मौके पर आये पीड़ित के स्वजनों को खेतों में उतार दिया और प्लग की कैप मिलते ही पुलिस घटना को संदिग्ध मानने लगी और लुटेरों को खोजने के बजाय पीड़ित से तरह तरह के सवाल जवाब लेती रही।

सीओ गभाना विशाल चौधरी ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत होती है फिर भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी