अलीगढ़ नुमाइश में 30 इवेंट में 500 एथलीट ने दिखाया दमखम

दो दिनी प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स के 30 इवेंट्स में लगभग 500 एथलीट्स ने दमखम दिखाया। नुमाइश प्रतियोगिता में पहली बार गन स्टार्ट से दौड़ प्रतियोगिताएं शुरू कराई गईं। दौड़ शॉटपुट डिस्कस थ्रो गोला फेंक हाईजंप में बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बढ़त बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:58 PM (IST)
अलीगढ़ नुमाइश में 30 इवेंट में 
500 एथलीट ने दिखाया दमखम
अलीगढ़ नुमाइश में 30 इवेंट में 500 एथलीट ने दिखाया दमखम

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नुमाइश के खेल महोत्सव में शनिवार को स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिल कुमार व यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शमशाद निसार आजमी ने उद्घाटन किया। दो दिनी प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स के 30 इवेंट्स में लगभग 500 एथलीट्स ने दमखम दिखाया। नुमाइश प्रतियोगिता में पहली बार गन स्टार्ट से दौड़ प्रतियोगिताएं शुरू कराई गईं। दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, हाईजंप में बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बढ़त बनाई।

शमशाद निसार ने बताया कि 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में लोकेश कुमार प्रथम, गवेंद्र द्वितीय व विष्णु चौधरी तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गौरव चौधरी प्रथम, हेमंत कुमार द्वितीय व देवेंद्र गुप्ता तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में उमा तिवारी प्रथम, महक चौधरी द्वितीय व निशा तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में निशा सक्सेना प्रथम, खुशबू द्वितीय व शीतल तृतीय स्थान पर रहीं। शॉटपुट सीनियर बालक वर्ग में पुष्पेंद्र प्रथम, सुमित द्वितीय व सोनू तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो सीनियर बालक वर्ग में मनोज प्रथम, मोहित द्वितीय व सुनील तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो सीनियर बालिका वर्ग में काजल प्रथम, गीतांजलि द्वितीय व महविश तृतीय स्थान पर रहीं। 5000 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में पूर्णिमा शर्मा प्रथम, बबिता राजपूत द्वितीय व सपना तृतीय स्थान पर रहीं। 5000 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में रामेश्वर प्रथम, मुनीश कुमार द्वितीय व हेमंत तृतीय स्थान पर रहे।

.............

अमित ने पेश की नजीर

अंडर-16 आयु वर्ग में दो किलोमीटर दौड़ के खिलाड़ी व खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीत चुके नेशनल एथलीट अमित कुमार ने खेल महोत्सव प्रतियोगिता से नाम वापस लेकर नजीर पेश की। प्रतियोगिता में ज्यादातर जिला व राज्यस्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। अमित नेशनल में कई पदक जीत चुके हैं। अगर वे इसमें खेलते तो उनका इनाम व ट्रैक सूट जीतना तय भी था। अमित ने कहा कि वे अपने नवोदित एथलीट का हक नहीं मारना चाहेंगे।

chat bot
आपका साथी