अलीगढ़ में एंटी क्राइम हेल्पलाइन के जरिये दो माह में 50 मुकदमे दर्ज, 43 गिरफ्तारियां

24 घंटे सक्रिय रहती है हेल्पलाइन 9454402817 143 से ज्यादा शिकायतें आईं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:57 PM (IST)
अलीगढ़ में एंटी क्राइम हेल्पलाइन के जरिये दो माह में 50 मुकदमे दर्ज, 43 गिरफ्तारियां
अलीगढ़ में एंटी क्राइम हेल्पलाइन के जरिये दो माह में 50 मुकदमे दर्ज, 43 गिरफ्तारियां

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : एंटी क्राइम हेल्पलाइन में दो माह के अंदर पुलिस के पास 143 शिकायतें आईं हैं। इस आधार पर पुलिस ने 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए, जबकि 43 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर शुरू किया था। इसके मकसद था कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब, पशु तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी जैसे गली, मोहल्लों व सड़कों पर होने वाले अपराधों पर लगाम लग सके। यह नंबर 24 घंटे चालू रहता है। साथ ही सूचना देने वाले कालर का नाम गोपनीय रखा जाता है। इसके तहत दो माह में 143 शिकायतें आई हैं। इनमें 43 आरोपित गिरफ्तार हुए, जिनमें एनडीपीएस एक्ट की 12, आ‌र्म्स एक्ट की सात, जुआ, सट्टा अधिनियम की 21 व आबकारी अधिनियम की तीन आरोपित शामिल हैं।

इन मामलों में हुई कार्रवाई

चार सितंबर को एक व्यक्ति ने वाट्सएप पर फोटो डालकर सूचना दी थी कि गोधा क्षेत्र में सौरभ सिंह अपने पास तमंचा रखता है। जांच में सत्यता पाए जाने पर गोधा थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा गया। इसी तरह 15 सितंबर को सूचना मिली थी कि थाना देहलीगेट में अमित नाम का व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचता है। इसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया। वहीं 21 जुलाई को एक सूचना के माध्यम से पता चला कि गभाना क्षेत्र में अतुल, सोनू अवैध हथियार रखते हैं। उन्होंने हथियारों के साथ इंटरनेट मीडिया पर अपनी तस्वीर डाली है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि सभी शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में दोषी मिलने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। उसके बाद भी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी