अलीगढ़ में 27 केंद्रों पर 4693 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

कोरोना संक्रमण के साथ ही टीकाकरण के लिए भी लोग आगे आने लगे हैं। रोजाना से चार से पांच हजार लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी 27 केंद्रों के 75 बूथों पर 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के 4693 व्यक्तियों ने टीके लगवाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:36 PM (IST)
अलीगढ़ में 27 केंद्रों पर 4693 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
अलीगढ़ में 27 केंद्रों पर 4693 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमण के साथ ही टीकाकरण के लिए भी लोग आगे आने लगे हैं। रोजाना से चार से पांच हजार लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी 27 केंद्रों के 75 बूथों पर 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के 4693 व्यक्तियों ने टीके लगवाए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि कुल 9973 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष 47.06 फीसद ने टीका लगवाया। 8325 लोगों को पहला टीका लगना था, जिसके सापेक्ष 2953 (35.47 फीसद) आए। 1648 लोगों को दूसरा टीका लगना था, मगर 1740 (105.58 फीसद) लोग केंद्रों पर पहुंच गए।

अब तक 1. 47 लाख से

अधिक का टीकाकरण

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक एक लाख 47 हजार 842 लोगों को टीका लग चुका है। इसमें पहला और दूसरा टीका लगवाने वाले लोग भी शामिल हैं।

टीका लगवाकर खुश दिखे लोग

65 वर्षीय विमलेश गुप्ता ने बताया कि आज कोविड-19 का दूसरा टीका लगा। इसमें पूरा सहयोग करें। जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है वे केंद्रों पर आएं और टीका लगवाकर स्वयं को सुरक्षित बनाएं। सुनील कुमार (60 वर्ष) ने बताया कि उन्हें आधा घंट निगरानी कक्ष में रखा गया, उसके बाद ही घर जाने की अनुमति दी गई। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। दो गज की दूरी अपनाएं। बार बार हाथों को धोएं।

जवां सीएचसी पर सबसे ज्यादा टीकाकरण

ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम है। फिर भी कई सीएचसी ने अच्छा कार्य किया है। 14 अप्रैल तक सर्वाधिक टीकाकरण (32.16 फीसद) जवां में हुआ। यहां 14 हजार के सापेक्ष 4502 लोगों को पहला टीका लगा। दूसरे नंबर धनीपुर (हरदुआगंज सीएचसी) पर 13 हजार के सापेक्ष 3362 (25.86 फीसद), अतरौली में 14 हजार के सापेक्ष 3000 (21.86 फीसद), छर्रा में 16 हजार के सापेक्ष 3333 (20.83 फीसद), बिजौली में 9700 के सापेक्ष 1999 (20.61 फीसद), इगलास में 10 हजार 500 के सापेक्ष 2117 (20.16 फीसद), गोंडा में 10 हजार 300 के सापेक्ष 1854 (18 फीसद), लोधा में 12 हजार 300 के सापेक्ष 2153 (17.50 फीसद), खैर में 12 हजार के सापेक्ष 1860 (15.50 फीसद), अकराबाद में 10 हजार 400 के सापेक्ष 1586 (15.25 फीसद), चंडौस में 16 हजार के सापेक्ष 2230 (13.94 फीसद) व टप्पल में 11 हजार 400 के सापेक्ष 1427 (12.52 फीसद) टीकाकरण हुआ। इस तरह एक लाख 49 हजार 600 के सापेक्ष 29 हजार 482 (19.71 फीसद) टीकाकरण हुआ।

chat bot
आपका साथी