अलीगढ़ में 344 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया, 121 नए संक्रमित मिले

इसे सरकारी कवायद का असर कहें या फिर लोगों में जागरूकता का परिणाम। सप्ताहभर पहले तक लोगों को डरा रही संक्रमण दर तेजी से घटनी शुरू हो गई है तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:36 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:36 AM (IST)
अलीगढ़ में 344 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया, 121 नए संक्रमित मिले
अलीगढ़ में 344 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया, 121 नए संक्रमित मिले

जासं, अलीगढ़ : इसे सरकारी कवायद का असर कहें या फिर लोगों में जागरूकता का परिणाम। सप्ताहभर पहले तक लोगों को डरा रही संक्रमण दर तेजी से घटनी शुरू हो गई है तो स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में इजाफा हो रहा है। रविवार को 344 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया। लापरवाही बरतने से 121 लोग संक्रमित भी हो गए। 15 मरीजों की मृत्यु की सूचना मिली। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2385 रह गई है। अब तक कुल 17 हजार 397 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 14 हजार 913 स्वस्थ हो चुके हैं।

10 दिन में तीन हजार से ज्यादा स्वस्थ : कोरोना संक्रमण में वृद्धि के बीच रिकवरी रेट में सुधार से अधिकारी उत्साहित हैं। 10 दिन के भीतर ही तीन हजार से अधिक मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। 2500 से अधिक संक्रमित मरीज भी सामने आए हैं। अफसरों के अनुसार यदि रिकवरी रेट में इसी गति से सुधार जारी रहा तो सक्रिय मरीजों की संख्या तीन अंकों में रह जाएगी।

यहां मिले संक्रमित : बन्नादेवी, शिवालिक कालोनी, गौरीशंकर मंदिर, दिलशाद कालोनी धौर्रा, वैष्णोपुरम कालोनी, पुष्पविहार, जीवन ज्योति हास्पिटल, रामबाग कालोनी, सेक्टर कालोनी इगलास, गूलर रोड, सूर्य सरोवर, दुबे की सराय, हरी नगर, गंभीरपुरा, हरिओम नगर, सराय बीबी जयगंज, हीरपुर हुसैनपुर, आइटीआइ रोड, बरौला, न्यू विष्णुपुरी, सिद्धार्थ नगर, रसलपुर देवसैनी, पीएसी, तिरुपति नगर, रामनगर कालोनी, मोहल्ला बोहराम, किशनपुर, चंदनिया चौक समेत शहर के कई हिस्सों में संक्रमित मरीज मिले। देहात में अतरौली में 27, चंडौस, खेड़िया बहादुरगढ़, गंगीरी, गौंडा में चार, इगलास में 23, जवां सिकंदरपुर में पांच, खैर में एक, लोधा में एक, टप्पल में छह लोग संक्रमित निकले।

मई में दस की स्थिति

तिथि, संक्रमित, स्वस्थ

16, 121, 344

15,219,373

14, 296,385

13,188,361

12,250,309

11,189,267

10,223,262

09,321,291

08,417,295

07, 338,228

chat bot
आपका साथी