अलीगढ़ में 32 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक, 27 नए मरीज भी मिले

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक बार फिर शुरू हुई कवायद का असर सोमवार को दिखा। करीब 2747 रेंडम व अन्य सैंपलिग के सापेक्ष मात्र 27 मरीज ही संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 02:16 AM (IST)
अलीगढ़ में 32 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक, 27 नए मरीज भी मिले
अलीगढ़ में 32 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक, 27 नए मरीज भी मिले

जासं, अलीगढ़ : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक बार फिर शुरू हुई कवायद का असर सोमवार को दिखा। करीब 2747 रेंडम व अन्य सैंपलिग के सापेक्ष मात्र 27 मरीज ही संक्रमित पाए गए। 32 मरीजों को स्वस्थ होने पर कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। सक्रिय मरीजों की संख्या 350 रह गई है। 9966 मरीज अब तक स्वस्थ व 10367 संक्रमित पाए गए हैं। 51 मरीजों की केवल कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है। सीएमओ को कहना है कि यह समय काफी समझदारी दिखाने का है। घर से बाहर निकले तो मास्क लगाना न भूलें। हाथों को सैनिटाइज किए बगैर चेहरे को बिल्कुल न छुएं। सुरक्षित शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें।

कोरोना संक्रमण बुजुर्गों के लिए आफत बना हुआ है। अब गोपालपुरी में 81 वर्षीय बुजुर्ग, कामाख्या मंदिर कल्यान नगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग, मेलरोज बाईपास रोड बिहारी पुरम में 62 वर्षीय, बढ़ा गोहर अली सासनी गेट में 72 वर्षीय, मोहल्ला सिकरवार खैर में 62 वर्षीय, आवास विकास जेल रोड में 68 वर्षीय, गोकुल बिल्डिग मैटेरियल वाली गली पीएसी के पास 59 वर्षीय बुजुर्ग, बांके बिहारी एनक्लेव आगरा रोड पर 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

यहां भी मिले संक्रमित : दामोदर अपार्टमेंट, प्रिस नगर, कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड आगरा रोड, रामरतन कॉलोनी, प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी, महावीर रेजीडेंसी अपार्टमेंट रामघाट रोड, स्वर्ण जयंती नगर (बैंक कर्मी), मोहल्ला मिर्दान अतरौली, भरतपुर इगलास, मधुपुरा अतरौली, नगला देवी आदि स्थानों पर संक्रमित मरीज निकले हैं।

15 दिन में बढ़ गए 500 से अधिक मरीज : नवंबर में कोरोना संक्रमण ने ऐसी गति पकड़ी है कि 15 दिन में ही 500 से अधिक नए संक्रमित मिल चुके है। सक्रिय मरीजों की संख्या में 100 से अधिक का इजाफा हुआ है।

chat bot
आपका साथी