अलीगढ़ में आरएसएस के शिविर में 31 यूनिट रक्तदान, कार्यकर्ताओं में ब्‍लड देने की मची होड़

कोरोना काल और अस्पतालों में हो रही रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:43 PM (IST)
अलीगढ़ में आरएसएस के शिविर में 31 यूनिट रक्तदान, कार्यकर्ताओं  में ब्‍लड देने की मची होड़
शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है।

अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना काल और अस्पतालों में हो रही रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए।

आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने दान किया ब्‍लड

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कस्बा के चाची गेस्ट हाउस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। जिला चिकित्सालय मलिखान सिंह की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्तदान कराया गया। सुबह 10 से दो बजे तक चले शिविर में 31 लोग रक्त का महादान कर पुण्य के भागी बने। ब्लड बैंक प्रभारी यतीश कुमार ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक यूनिट ब्लड का दान कर तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं होती बल्कि शरीर स्वस्थ होता है। रक्तदान क्यों आवश्यक है यह हमें तब पता चलता है जब अपना कोई रक्त की कमी से जूझ रहा हो। इस मौके पर सतीश वर्मा, नितिन अग्रवाल, सूरज शर्मा, गोपाल गोड़, उदित गोड़, छोटे लाल सिंघल, बविता, नितिन, अरविंद कुमार, अतुल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, जिला प्रचारक नेम सिंह, महावीर सिंह, चन्द्रवीर, बलवीर, मुकेश आदि थे।

chat bot
आपका साथी