Corona टीका लगने के बाद डॉक्टर समेत 3 कर्मियों की तबियत बिगड़ी Aligarh News

दीनदयाल में टीका लगने के बाद पैथोलोजिस्ट डा मृगांक मिश्रास्टाफ नर्स पूनम भारद्वाज व आराधना ने सिर दर्द चक्कर आने की शिकायत की। उनका बीपी कम पाया गया। थोड़ी देर आराम करने के बाद डाॅॅ मृगांक व पूनम भारद्वाज को छुट्टी दे दी गई।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:34 PM (IST)
Corona टीका लगने के बाद डॉक्टर समेत 3 कर्मियों की तबियत बिगड़ी Aligarh News
डा मृगांक मिश्रा,स्टाफ नर्स पूनम भारद्वाज व आराधना ने सिर दर्द, चक्कर आने की शिकायत की।
अलीगढ़ जेएनएन। दीनदयाल में टीका लगने के बाद पैथोलोजिस्ट डा मृगांक मिश्रा,स्टाफ नर्स पूनम भारद्वाज व आराधना ने सिर दर्द, चक्कर आने की शिकायत की। उनका बीपी कम पाया गया। थोड़ी देर आराम करने के बाद डाॅॅ मृगांक व पूनम भारद्वाज को छुट्टी दे दी गई। आराधना अभी कक्ष में ही भर्ती हैं। वे जाड़ा लगने की बात कर रही हैं, उनके लिए रूम हीटर लगाया गया। सीएमएस ने कहा कि यह सामान्य है, कोई घबराने की बात नही।

जिले  के चार केंद्रों पर कुछ देर में वैक्सीनेशन शुरू
 जिले  के चार केंद्रों पर कुछ देर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। टीकाकरण से पहले सीडीओ अनुनय झा ने पहला टीका लगवाने  वाले  सफाई कर्मचारी आनंद से बातचीत की। महिला अस्पताल के 34 वर्षीय सफाईकर्मी आनन्द को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। निगरानी कक्ष में स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। पहला टीका महिला अस्पताल के 34 वर्षीय सफाईकर्मी आनन्द को लगाया गया। वह पहले घबरा गया। अधिकारियों के समझाने के बाद टीका लग सका। पहले दिन 100-100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण  दीनदयाल अस्पताल, मोहन लाल गौतम महिला चिकित्सालय, अतरौली व अकराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होना हैैै। यहां सुबह पीएम का संदेश  हेल्थ वर्कर्स व अन्य लोगों को सुनवाया गया। जिले को 16 हजार 850 डोज प्राप्त हुई हैं। पहले चरण में 13 हजार 464 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है। 
chat bot
आपका साथी