अलीगढ़ में 291 कोरोना संक्र मित स्वस्थ, 321 नए भी मिले

11 मरीजों की मृत्यु भी हो गई। इनमें नौ मरीजों की मृत्यु दीनदयाल में हुई है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3309 हो गई है। अब तक कुल 16 हजार 139 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 01:05 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 01:05 AM (IST)
अलीगढ़ में 291 कोरोना संक्र मित स्वस्थ, 321 नए भी मिले
अलीगढ़ में 291 कोरोना संक्र मित स्वस्थ, 321 नए भी मिले

जासं, अलीगढ़ : कोरोनों मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रिकवरी रेट में भी सुधार है। रविवार को 291 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। इनमें होम आइसोलेशन वाले मरीज भी शामिल हैं। 321 नए संक्रमित मरीज सामने आने से चिता भी बढ़ गई। 11 मरीजों की मृत्यु भी हो गई। इनमें नौ मरीजों की मृत्यु दीनदयाल में हुई है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3309 हो गई है। अब तक कुल 16 हजार 139 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 12 हजार 841 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यहां मिले सर्वाधिक मरीज : शहर में गोपालपुरी में दो, सुरेंद्र नगर में तीन, कासिमपुर पावर हाउस, जेल रोड पर चार, विष्णुपुरी में दो, जीवन ज्योति हास्पिटल में पांच, रामबाग कालोनी, अवंतिका, दुर्गाबाड़ी, गूलर रोड पर चार, वकार हास्पिटल में दो, कपिल विहार, साकेत कालोनी में चार, एडीए बैंक कालोनी, मैरिस रोड पर चार, संगम विहार, शताब्दी नगर, ज्ञान सरोवर, तालसपुर, राज विहार, एटा बाइपास, सलेमपुर में दो, गंगा एनक्लेव, मेलरोज बाइपास, देवी नगला, आइटीआइ रोड, वैष्णोधाम में दो, डीएम आफिस, धौर्रामाफी, स्वर्ण जयंती नगर, मधुवन विहार, नगला मौलवी में तीन, सर सैयद में चार, गोविद नगर समेत तमाम स्थानों पर संक्रमित मरीज निकले। देहात में अतरौली में तीन, चंडौस में पांच, धनीपुर ब्लाक में 23, गौंडा में चार, इगलास में 14 मरीज निकले।

......

17 तक बंद रहेंगी ईएमयू ट्रेनें

जासं, अलीगढ़ : कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि बढ़ने के साथ ईएमयू ट्रेनों का संचालन भी 17 मई तक बंद रहेगा। सीएमआइ संजय शुक्ला ने बताया कि टूंडला दिल्ली व दिल्ली टूंडला, अलीगढ़- दिल्ली और दिल्ली अलीगढ़ व हाथरस किला से दिल्ली तक जाने वाली व दिल्ली से हाथरस किला के बीच चलने वाली ईएमयू बंद रहेंगी।

chat bot
आपका साथी