28 को दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन में हर मिनट पर रहेगी ठहाके की गारंटी

गीत और गजल पसंद करने वाले तैयार हो जाएं। 28 सितंबर की रात उनके लिए खास होगी। कृष्णांजलि नाट्यशाला में गीत व गजल की महफिल सजने वाली है।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:36 PM (IST)
28 को  दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन में हर मिनट पर रहेगी ठहाके की गारंटी
28 को दैनिक जागरण के कवि सम्मेलन में हर मिनट पर रहेगी ठहाके की गारंटी

अलीगढ़ (जेएनएन)। गीत और गजल पसंद करने वाले तैयार हो जाएं। 28 सितंबर की रात उनके लिए खास होगी। कृष्णांजलि नाट्यशाला में गीत व गजल की महफिल सजने वाली है। वफा-जफा मिलन-जुदाई, दर्द-मर्ज, मोहब्बत-नफरत जैसे अल्फाज बाहर आएंगे तो फिजां और रोशन हो जाएगी। चारों तरफ तालियों की गडग़ड़ाहट, हंसी के ठहाके और वाह-वाह की गूंज होंगी।

महाकवि नीरज की स्मृति में है कवि सम्मेलन
मौका होगा दैनिक जागरण व कोनार्क वीपीसी पाइप का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन। महाकवि पद्मभूषण डॉ. गोपालदास नीरज की स्मृति में आयोजित इस कवि सम्मेलन में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक दिखेगी।कवि सम्‍मेलन में महाकवि के प्रशंसक भी जुटेंगे।वे भले ही  हमारे बीच नहीं  हैं,लेकिन कविता, गजल व गीत के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।

हिंदुस्तान के मशहूर शायर व कवि आएंगे
हिंदुस्तान की मशहूर शायर शबीना अदीब भी कानपुर से शिरकत करने आ रही हैं। शबीना अदीब के अल्फाजों से कभी मुहब्बत की पीर उठेगी तो कभी हिंदुस्ताननियत बयां होगी। 'खामोश लब हैं, झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई-नई है, अभी तकल्लुफ है गुफ्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है या फिर 'जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है जैसी गजलों पर तालियों की गूंज होती है। आपसी एकता व सांप्रदायिक सौहाद्र्र को हिंदी-उर्दू रचनाओं के माध्यम से पेश करने वाली शबीना के गीत-गजल सोशल मीडिया पर वायरल होने के रिकार्ड बना चुके हैं।

ये हैं कार्यक्रम सहयोगी
दैनिक जागरण एवं कोनार्क पीवीसी पाइप की प्रस्तुति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बाल जीवन घुट्टी, शेखर (द रियल एस्टेट), आइटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, 112 साल की बुढिय़ा की घुïट्टी, आरएस होंडा, बांके बिहारी ट्रेडिंग, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके गुप्ता, ला-विस्टा हाइट्स, मोटवानी प्रीमियम चाय, शिव टीवीएस, कोको वाटर पार्क, रसिक टॉवर, उप्पल पैकेजिंग्स, एचआर हॉस्पिटल, जट्टारी ऑटो सेल्स, होटल द रॉयल रेजीडेंसी सहयोगी हैं। राजकीय औद्योगिक व कृषि प्रदर्शनी व पॉवर्ड बाय रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल का विशेष सहयोग रहेगा।

chat bot
आपका साथी