सर सैयद ग्लोबल स्कालर अवार्ड के लिए एएमयू के 28 छात्रों का चयन Aligarh News

28 छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रतिष्ठित सर सैयद ग्लोबल स्कालर अवार्ड (एसएसजीएसए) के लिए चुना गया है जो अमेरिका स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था सर सैयद एजुकेशन सोसाइटी आफ नार्थ अमेरिका (एसएसईएसएनए) द्वारा प्रदान किया जाता है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:23 PM (IST)
सर सैयद ग्लोबल स्कालर अवार्ड के लिए एएमयू के 28 छात्रों का चयन Aligarh News
सर सैयद एजुकेशन सोसाइटी आफ नार्थ अमेरिका (एसएसईएसएनए) द्वारा प्रदान किया जाता है।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 28 छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रतिष्ठित सर सैयद ग्लोबल स्कालर अवार्ड (एसएसजीएसए) के लिए चुना गया है, जो अमेरिका स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था सर सैयद एजुकेशन सोसाइटी आफ नार्थ अमेरिका (एसएसईएसएनए) द्वारा प्रदान किया जाता है।

ये हैंं चयनित स्‍कालर्स 

चयनित एसएसजीएसए स्कालर्स में आफिया (भौतिकी), आयुष अग्रवाल (मैकेनिकल इंजीनियरिंग), सेहरिश अख्तर (भौतिकी), दानिश आलम (भौतिकी), आयशा नासिर अलवी (ला), मोहम्मद अनस (कंप्यूटर इंजीनियरिंग), बुशरा अंसारी (बायोकेमिस्ट्री), मोहम्मद मुशफिक जावेद अंसारी (आर्किटेकचर), समीना इरशाद अंसारी (मनोविज्ञान), हिना असलम (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), मोहम्मद अब्दुल बसीर (भौतिकी), मोहम्मद फहद (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), आकिब फराज़ (कामर्स), इफराह फरीद (बायोकेमिस्ट्री), हर्षुल गुप्ता (भौतिकी), अरसलान हमीद (कंप्यूटर इंजीनियरिंग), समन जाफरी (बायोटेक्नालोजी), फैसल जमाल (बायोकेमिस्ट्री), फरहा जावेद (मेडीसिन), शाहरुख खान (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), तैय्यबा खानम (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), युसरा मेराज (इलेक्टानिक्स इंजीनियरिंग), मदीहा नोमन (अंग्रेजी), कुंवर मोहम्मद साईम (कंप्यूटर इंजीनियरिंग), सबा सरवर (कंप्यूटर साइंस), मोहम्मद शोगत जहां शौरवे (अर्थशास्त्र), मोहम्मद तलहा (भौतिकी) और एम्बर तनवीर (ला) शामिल हैं।

सलमान बिन काशिफ (अध्यक्ष, एसएसजीएसए कार्यक्रम और कार्यक्रम के पूर्व लाभार्थी) ने कहा कि आवेदनों की गुणवत्ता में हर साल सुधार जारी है। यदि छात्र संबंधित विषयों की मौलिक अवधारणाओं को सीखने तथा परियोजनाओं और इंटर्नशिप के माध्यम से अपने प्रोफाइल को समग्र बनाने में और अधिक मेहनत करते हैं तो आने वाले वर्षों में यह संगठन छात्रों की बेहतर सेवा कर सकेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यक्रम के विस्तार की दिशा में प्रयास करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कला, वाणिज्य, मानविकी, विज्ञान, चिकित्सा, जीवन विज्ञान और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकायों से रिकार्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रत्येक विषय के विशेषज्ञों ने स्वतंत्र रूप से आवेदनों का मूल्यांकन किया और कठोर चयन प्रक्रिया के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के कई शिक्षक, जो इस साल साक्षात्कार पैनल में शामिल थे, उनमें डा. फरहान अहमद (हनीवेल इंटरनेशनल इंक), प्रो. अबरार आलम (अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी), प्रोफेसर नवाब अली (अर्कांसस यूनिवर्सिटी), प्रो. आसिम अंसारी (कोलंबिया यूनिवर्सिटी), डा. रुचि दाना (दाना कार्पोरेशन), डा० शबीह हसन (डेलोस), प्रो. सैयद हशशाम (मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी), प्रो. शाकिर हुसैन (यंगस्टाउन स्टेट यूनिवर्सिटी), डा० अफजाल हुसैन (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी), प्रो. असद उल्लाह खान (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी), डा. सईद मोहम्मद (फ्रैक्शनेशन रिसर्च आइएनसी), डा० अहसन मुनीर (वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स, आइएनसी), प्रो. सुल्ताना नहार (ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी), प्रो. बुशरा साबरी (जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी), प्रो. यास्मीन सैकिया (एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी) और प्रोफेसर समीना सलीम (ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी) शामिल हैं।

श्री काशिफ ने बताया कि उक्त प्रोग्राम के लिए छात्रा की मेरिट लिस्ट उनके सीजीपीए, परियोजनाओं, इंटर्नशिप और पाठ्येतर गतिविधियों जैसे विभिन्न मूल्यांकन मानदंडों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। सभी चयनित स्कालर्स को व्यक्तिगत परामर्श, आवश्यक मानकीकृत परीक्षणों जीआरई/जीमैट, टोएफ्ल/आईईएलटीएस) के लिए वित्तीय सहायता, और अधिकतम पांच यूनिवर्सिटीों के लिए यूनिवर्सिटी आवेदन शुल्क प्रदान किया जाएगा। जो आवेदक अंतिम सूची में जगह नहीं बना सके, उन्हें संगठन द्वारा मेंटरशिप और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

एसएसजीएसए कोर टीम, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष, सलमान बिन काशिफ (क्लेम्सन, दक्षिण कैरोलिना, यूएसए), संस्थापक सदस्य सैयद अली रिजवी (बोस्टन, मैसाचुसेट्स, यूएसए), डा. सैफ शेख (शिकागो, इलिनोइस, यूएसए), डा. रेहान बाकरी (बोस्टन, मैसाचुसेट्स, यूएसए), डा. शैदा अंद्राबी (श्रीनगर, कश्मीर, भारत), और पूर्व अध्यक्ष डा. मोहसिन खान (प्रोविडेंस, रोड आइलैंड, यूएसए), अली मुजफ्फर (अटलांटा, जार्जिया, यूएसए), और डा. वसीकुल इस्लाम (जेनेवा, स्विटजरलैंड) शामिल हैं, ने एएमयू में एसएसजीएसए गतिविधियों में सहायता प्रदान करने के लिए प्रो. असद यू खान, प्रो. एमएम सुफियान बेग तथा उमर पीरजादा का आभार व्यक्त किया।

एसएसजीएसए कोर टीम ने सलाहकार बोर्ड के सदस्यों, आवेदन समीक्षकों, साक्षात्कारकर्ताओं, सलाहकारों, स्वयंसेवकों, दान दाताओं और शुभचिंतकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया। काशिफ ने बताया कि एसएसजीएसए के पिछले 120 से अधिक स्कालर्स की सूची एसएसजीएसए की वेबसाइट www.ssgsa.us पर उपलब्ध है। एसएसजीएसए के कई पूर्व छात्रों ने सफलतापूर्वक परास्नातक तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है और वे विश्व के विभिन्न भागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई स्कालर्स वर्तमान में एसएसजीएसए के कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी