पूरे महीने 271.7 मिलीमीटर हुई बारिश, किसान का हाल बेहाल Aligarh news

जुलाई में सबसे अधिक बारिश 110 मिलीलीटर अतरौली तहसील व सबसे कम बारिश 8 मिलीलीटर गभाना तहसील में हुई है। कोल तहसील में 101.7 मिलीलीटर इगलास तहसील में 92 मिलीलीटर|

By Parul RawatEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 09:24 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:33 PM (IST)
पूरे महीने 271.7 मिलीमीटर हुई बारिश, किसान का हाल बेहाल Aligarh news
पूरे महीने 271.7 मिलीमीटर हुई बारिश, किसान का हाल बेहाल Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन]। इस बार सावन यूं ही बीत गया। न ठीक से बारिश हुई, न हवाओं ने ठंडक का एहसास ही कराया। सावन का आखिरी सोमवार भी पसीने में भिगो गया। उमस इनती कि बैचेनी होने लगी। घर में सुकून नहीं था, बाहर भी चिलचिलाती धूप ने हालात बदतर किए रखे थे। त्योहार पर सड़कों पर लगे जाम ने दुश्वारियां और बढ़ा दीं। मौसम की इस तल्खी के बावजूद त्योहार की उमंग कम नहीं हुई।

बीते वर्ष सावन के महीने में झमाझम बारिश हुई थी। किसान भी झूम उठे थे। लेकिन इस बार सावन में उदासी छायी रही। शहर में गर्मी से बैचेनी बढ़ी तो गांव में फसल सूखने से किसानों की चिंता। खासकर धान के किसान परेशान रहे। नहरों से भरपूर पानी मिला नहीं, नलकूपों ने लागत बढ़ा दी। मौसम वैज्ञानिक बीच-बीच में भारी बारिश की चेतावनी देते रहे। बादल भी कई बार आसमान पर घिर आए, मगर बरसे नहीं। बीच-बीच हल्की बारिश हुई भी तो उससे उमस बढ़ गई। सोमवार को पूरे दिन उमस रही। कूलर, पंखे राहत नहीं दे रहे थे। बिजली की कटौती ने भी दिक्कत बढ़ा दी। आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई में सबसे अधिक बारिश 110 मिलीलीटर अतरौली तहसील व सबसे कम बारिश 8 मिलीलीटर गभाना तहसील में हुई है। कोल तहसील में 101.7 मिलीलीटर, इगलास तहसील में 92 मिलीलीटर व खैर तहसील में 61 मिलीलीटर बारिश हुई है। इस तरह जुलाई में कुल 271.7 मिलीलीटर बारिश हुई है।

पांच साल के आंकड़े

साल, जून, जुलाई

2016, 221, 1450

2017, 795, 277

2018, 78, 1647

2019, 431, 724

2020, 68, 271.7

(आंकड़े मिलीलीटर में हैं)

जुलाई में बारिश (तहसीलवार)

तहसील, बारिश

कोल, 101.7

अतरौली, 110

खैर, 61

इगलास, 92

गभाना, आठ

chat bot
आपका साथी