फोन-पे कराकर ठगे 25 हजार रुपये

खैर कोतवाली क्षेत्र के अब ठगों ने भोले भाले लोगों से ठगी करने का नया पैतरा अपना लिया है। थाने व चौकी से दारोगा बोल रहा हूं फर्जी काल कर लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 12:46 AM (IST)
फोन-पे कराकर ठगे 25 हजार रुपये
फोन-पे कराकर ठगे 25 हजार रुपये

अलीगढ़ : खैर कोतवाली क्षेत्र के अब ठगों ने भोले भाले लोगों से ठगी करने का नया पैतरा अपना लिया है। थाने व चौकी से दारोगा बोल रहा हूं, फर्जी काल कर लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं। क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन लोग ठगी में आ गए हैं। सोफा चौकी के गांव सुजानपुर में 9 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे किशन मित्तल के मोबाइल पर 9394887359 इस नंबर से काल आई और कहा कि मैं दारोगा चौकी सोफा बोल रहा हूं। मुझे 25000 रुपये की आवश्यक्ता है। तुम मेरे नंबर पर रुपये भेज दो तो मैं रुपये भेज दूंगा। किशन मित्तल ने बताया कि तभी गांव के कालू सिंह पर भी काल आई और मुझसे बात कराने के लिए कहा। कालू सिंह मेरी दुकान पर आए। कहने लगे दारोगा जी बात करेंगे और में कोई जानकारी नहीं कर पाया। गांव के व्यक्ति पर भरोसा कर मैंने पच्चीस हजार रुपये फोन-पे से उसके फर्जी दारोगा के नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। हमने उसी नंबर पर दोबारा फोन किया तो बंद जा रहा है। हमें ठगी का अहसास हुआ तो हम चौकी और थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हमारे यहाँ से कोई काल नहीं की है। पीड़ित किशन ने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं दूसरे मामले में ग्राम प्रधान बिरौला विजय चौधरी ने भी शनिवार को थाने में तहरीर दी है कि 11 सितंबर सुबह 10 बजे करीब 9394886812 से काल आती है कि खैर थाने से सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बोल रहा हूं। मुझे अपना बैंक खाता संख्या बताओ। मुझे कुछ पैसे डालने हैं। तुम निकाल के दे देना। मुझे शक हुआ तो मैंने हल्का दारोगा प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होनें बताया कि हमने कोई काल नहीं की है। थाना पुलिस दोनों की तहरीर पर जांच कर कार्यवाही में जुटी है।

chat bot
आपका साथी