अलीगढ़़ में चुनाव ड्यूटी में मौत के मुआवजे के लिए 25 लोगों ने किए आवेदन Aligarh news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान या ड्यूटी के बाद कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले शिक्षकों कर्मचारियों को सरकार ने 30-30 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:30 AM (IST)
अलीगढ़़ में चुनाव ड्यूटी में मौत के मुआवजे के लिए 25 लोगों ने किए आवेदन Aligarh news
मंगलवार तक जिले में कुल 25 से अधिक आवेदन हुए हैं।

अलीगढ़, जेएनएन । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान या ड्यूटी के बाद कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों को सरकार ने 30-30 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार तक जिले में कुल 25 से अधिक आवेदन हुए हैं। अब प्रशासन इन सभी आवेदन पत्रों की जांच कराएगा। इसमें इसमें प्रभावित परिवारों की पूरी पड़ताल होगी। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी भी सत्यापन करेंगे। इसके बाद जिला स्तर से 22 जून तक संस्तुति होगी। फिर , शासन स्तर से मुआवजा धनराशि जारी होगी।

स्‍वजन को आर्थिक सहायता देने का निर्णय

पंचायत चुनाव में शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों की मांग के बाद शासन ने पंचायत चुनाव में डयूटी के दौरान मृत कार्मिकों के स्वजन को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। नए नियम के अनुसार प्रशिक्षण के 30 दिन बाद तक जिन कार्मिकों की मृत्यु हुई है। इन्हें भी अब इस योजना में लाभ दिया जा रहा है। शासन स्तर से अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने पिछले दिनों सभी जिलों के लिए आदेश जारी कर दिया थीा। पंचायती राज विभाग को इस मुआवजा राशि का आवंटन करने की जिम्मेदारी दी गई। मृतकों के स्वजन को आवेदन के साथ कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र व मृतक का एक फोटो अपलोड करना होता है। मंगलवार तक जिले में अपलोड किया जाएगा। कुल 25 आवेदन आए हैं। यह सभी आवेदन आनलाइन हैं। अब प्रशासन इन आवेदनों की जांच कराएगा। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगाी। शासन से प्रत्येक पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी