Live Aligarh Coronavirus News Update: महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत नए 25 corona पॉजिटिव मिले

जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ और यह 202 पहुंच गई। सीएमओ कार्यालय के बाबू की पत्नी इगलास सीएचसी की महिला कर्मी समेत कुल 25 नए मरीज सामने आए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:40 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:46 PM (IST)
Live Aligarh Coronavirus News Update: महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत नए 25 corona पॉजिटिव मिले
Live Aligarh Coronavirus News Update: महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत नए 25 corona पॉजिटिव मिले

 अलीगढ़ [जेएनएन]: जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ और यह 202 पहुंच गई। सीएमओ कार्यालय के बाबू की पत्नी, इगलास सीएचसी की महिला कर्मी समेत कुल 25 नए मरीज सामने आए। 312 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब संक्रमित मरीज 533 हो गए हैं। 24 की मौत हो चुकी है।

ये मिले संक्रमित

धनीपुर ब्लॉक वाली गली के 35 वर्षीय युवक, टीकाराम कॉलोनी के 

44 वर्षीय, दीनदयाल अस्पताल में भर्ती सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ बाबू की पत्नी, खैर के गांव दीवा हमीदपुर का 18 वर्षीय युवक, गांव जमालपुर सिया के 23 वर्षीय युवक, टप्पल के 30 वर्षीय युवक, नगला बरौला बाइपास के 60 वर्षीय बुजुर्ग, धौर्रा स्थित जीवा अपार्टमेंट का 35 वर्षीय युवक, तहसील कोल के 37 वर्षीय कर्मचारी, मैलरोज बाइपास जलालपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

ये भी मिले पॉजिटिव

जïट्टारी में छह लोग संक्रमित आए। इसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग, उनका 40 व 30 वर्षीय बेटा, सात, 10 व 14 वर्षीय नाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जलालपुर के 48 वर्षीय व्यक्ति, पटवारी नगला की 44 वर्षीय महिला, दौरऊ गभाना 32 वर्षीय व 23 वर्षीय युवक, विकास नगर एटा चुंगी के 37 वर्षीय महिला व उसका 12 वर्षीय बेटा, जलालपुर के 20 वर्षीय युवक व सीएचसी इगलास की 29 वर्षीय महिला कर्मी संक्रमित है।

नहीं चेते इसलिए बढ़ गई अनलॉक वन में संख्या 

अलीगढ़ : चारों लाकडाउन में जहां जनपद में मात्र 160 ही मरीज थे, वहीं अनलॉक वन (जून माह) में रिकार्ड 473 मरीज सामने आए। जो ढाई माह में मिले संक्रमित मरीजों के तीन गुना अधिक हैं। 

Hathras  में 99 रिपोर्ट आई बुधवार को निगेटिव 

कोरोना वायरस संक्रमण की जांच अब तेजी के साथ कराई जा रही है। प्रतिदिन70 से 100 लोगों के कोविड19 के सैंपल लिए जाते हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। बुधवार को कुल 99 रिपोर्ट कोविड19 से जुड़ी हुई आई। जिसमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वहीं 17 रिपोर्ट निगेटिव आई। लगातार रिपोर्ट निगेटिव आने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को भी 199 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 

chat bot
आपका साथी