अलीगढ़ में 228 कोरोना संक्रमित स्वस्थ, 338 नए भी मिले

14 लोगों की मृत्यु हो गई। इसमें शहर के कंसल्टेंट फिजीशियन डा. सुंदरलाल भी शामिल हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 3057 हो गई है। अब तक कुल 15 हजार 401 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:03 AM (IST)
अलीगढ़ में 228 कोरोना संक्रमित स्वस्थ, 338 नए भी मिले
अलीगढ़ में 228 कोरोना संक्रमित स्वस्थ, 338 नए भी मिले

जासं, अलीगढ़ : जिले में संक्रमण दर व रिकवरी रेट में अंतर कम नहीं हो रहा है। शुक्रवार को 228 मरीजों ने कोरोनो का हराकर जिदगी की जंग जीत ली। 338 नए मरीज भी संक्रमित पाए गए। 14 लोगों की मृत्यु हो गई। इसमें शहर के कंसल्टेंट फिजीशियन डा. सुंदरलाल भी शामिल हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 3057 हो गई है। अब तक कुल 15 हजार 401 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 12 हजार 255 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक अप्रैल से अब तक 6460 मरीज संक्रमित मिले हैं। 32 लोगों (कुल 89) की मृत्यु केवल कोरोना से माना गई। 200 से अधिक लोगों की मृत्यु दीनदयाल अस्पताल में ही हो चुकी है।

दीनदयाल अस्पताल में हरिओम नगर निवासी महिला, जलालपुर खैर रोड की महिला, प्राग सरोवर रामघाट रोड की महिला, सराय खोखल अतरौली निवासी व्यक्ति, रामबाग कालोनी निवासी व्यक्ति, गूलर रोड की महिला, मेडिकल कालेज में सराय बरला निवासी महिला व दो अन्य व्यक्ति मैक्सफोर्ट मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में 30 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई।

यहां मिले ज्यादा मरीज : अतरौली में मधुपुर, विवेकनानंदपुरम, एसडीएम आफिस (पांच), जनकपुर, हेवतपुर समेत अन्य स्थानों पर 68 मरीज, बिजौली में तीन, धनीपुर में सात, गंगीरी में 16, गौंडा में नौ, इगलास में 12, खैर में 10 व लोधा में पांच, टप्पल में तीन व चंडौस में एक मरीज मिला। शहर में विष्णुपुरी, एडीए कालोनी, कलक्ट्रेट सभागार, बेगमबाग, विकास नगर, अशोक नगर, मईनाथ मुकंदपुर, जिरौली हीरा सिंह, जीवन ज्योति हास्पिटल, घनश्यामपुरी, प्रगति विहार, कुलदीप विहार, कासिमपुर, पीएसी व आरएएफ, सुरेंद्र नगर, महेंद्र नगर, सुखरावली, संगम विहार, रामबाग कालोनी, राठी हास्पिटल, विद्यानगर समेत विभिन्न हिस्सों में संक्रमित पाए गए। बाक्स में----

स्टाफ नर्स नहीं, वार्ड

आया को भेजा जेल

जासं, अलीगढ़ : गुरुवार को दीनदयाल अस्पताल में मरीज व तीमारदारों से अभद्रता के आरोप में स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय को जेल भेजने की सूचना मिली थी। आरोपित शहर की होली चौक निवासी कश्मीरी स्टाफ नर्स नहीं, बल्कि वार्ड आया है, जिसे क्वार्सी निवासी वार्ड ब्वाय लकी के साथ शांतिभंग में जेल भेजा गया था। दोनों पर मरीजों से वसूली का भी आरोप है। एसडीएम ने दोनों के खिलाफ गोपनीय जांच कराई थी। दोनों की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

........

आक्सीजन ओवरफ्लो

करने पर मुकदमा दर्ज

दीनदयाल अस्पताल में गुरुवार की रात आक्सीजन बढ़ाने से हुए धमाके में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फार्मासिस्ट धर्मेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल में घुसकर आक्सीजन बढ़ा दी। इससे आक्सीजन का फाइप फट गया। इस तरह सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए महामारी फैलाने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आक्सीजन के प्वाइंट की निगरानी बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी