Commendable : 20 लाख मैसेज, 15 लाख कॉल कर दिया स्वच्छता का संदेश Aligarh news

कोरोना संकट में घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश देने वाले वालंटियर्स रविवार को सम्मानित किए गए। नगर निगम के जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं पिछले दिनों हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी भी पुरस्कृत किए गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:54 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:30 AM (IST)
Commendable : 20 लाख मैसेज, 15 लाख कॉल कर दिया स्वच्छता का संदेश  Aligarh news
नगर निगम के जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में वालेंटियर्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना संकट में घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश देने वाले वालंटियर्स रविवार को सम्मानित किए गए। नगर निगम के जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं, पिछले दिनों हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी भी पुरस्कृत किए गए। नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि महामारी के इस दौर में स्वच्छता और जन स्वास्थ्य के प्रति लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक करना लखनऊ की इंटिको टेक्निकल सर्विसेज कंपनी के वालंटियर्स का सराहनीय कार्य है। नगर निगम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। 

फरवरी में शुरू हुआ था अभियान  

इंटिको कंपनी के सीइओ मेराज खान ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रचार-प्रसार व स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए फरवरी में अभियान शुरू किया गया था। चार मार्च को आयोजित स्वच्छता महारैली में करीब तीन हजार लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आदि 480 कार्यक्रम किए गए। घर-घर जाकर दो हजार के अधिक लोगों से सीधे संवाद कर जागरुक किया गया। इसके अलावा 20 लाख मैसेज, 15 लाख कॉल किए गए। 80 शिविरों के जरिए जनजागरण किया। 12 सफाई महोत्सव आयोजित हुए।

10 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए

दो हजार सफाई कर्मियों की क्षमता का विकास किया गया। प्रमुख मार्ग, फ्लाई ओवर, सरकारी भवन, चौराहों समेत 40 स्थानों पर 20 हजार फुट आकर्षक वाल पेंटिंग कर स्वच्छता का संदेश दिया, 10 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। 20 हजार प्रतिबंधित पालिथीन एकत्र कर थैले वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान कंपनी द्वारा शार्ट फिल्म भी दिखाई गई। मेयर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि नगर निगम व इंटिको कंपनी के प्रयास सराहनीय हैं। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह, टीम लीडर कुंदन, कर अधीक्षक राजेश गुप्ता, देश दीपक, कौशल शर्मा, संजय सक्सेना एहसान रब, रामजीलाल, शिव कुमार सुमन, आरसी सैनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी