अलीगढ़ में 165 लोग कोरोना संक्रमित, सात की मौत

कोरोना महामारी को थामने के लिए चौतरफा तैयारियां चल रही हैं। फिर भी संक्रमण थम नहीं रहा। शनिवार को महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई। इनमें छह मरीज दीनदयाल अस्पताल व एक नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:56 AM (IST)
अलीगढ़ में 165 लोग कोरोना संक्रमित, सात की मौत
अलीगढ़ में 165 लोग कोरोना संक्रमित, सात की मौत

जासं, अलीगढ़ : कोरोना महामारी को थामने के लिए चौतरफा तैयारियां चल रही हैं। फिर भी संक्रमण थम नहीं रहा। शनिवार को महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई। इनमें छह मरीज दीनदयाल अस्पताल व एक नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती था। मरने वालों में एक एक्सपोर्टर व एक अन्य व्यापारी भी है। विभाग ने मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं किया है। 165 लोग संक्रमित पाए गए। इसमें डीएम कार्यालय के ड्राइवर, अर्दली समेत चार कर्मचारी भी शामिल हैं। 71 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। सक्रिय मरीजों की संख्या 509 पहुंच गई है। अब तक संक्रमितों की संख्या 12 हजार 373 पहुंच गई है। इनमें से 11 हजार 806 स्वस्थ हो चुके हैं। आंकड़ों में 58 की ही मृत्यु दर्ज हैं।

मधुवन विहार बरौला निवासी 54 वर्षीय एक्सपोर्टर नोएडा में भर्ती थे। सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। स्वजन दाह-संस्कार के लिए श्मशान स्थल ले गए, वहां जगह नहीं मिली। उन्हें अलीगढ़ लाया गया और कोविड प्रोटोकाल के अनुसार दाह संस्कार किया गया। आजाद नगर आइटीआइ रोड निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, प्रीमियर नगर निवासी 74 वर्षीय खाद्यान्न व्यापारी, सासनीगेट स्थित 53 वर्षीय महिला, इगलास के गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, कुलदीप विहार के 55 वर्षीय व्यक्ति व मेलरोज बाईपास निवासी व्यक्ति दीनदयाल अस्पताल में भर्ती थे। सभी ने 24 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया। अधिकतर की मृत्यु कार्डिएक अरेस्ट व दूसरी बीमारियों से बताई गई है।

यहां मिले संक्रमित : पुलिस लाइन एलआइयू, सहारा मूज, गुलजार नगर, महावीर पार्क मैरिस रोड, शिवालिक गंगा रेजीडेंसी फेस-4, कल्याणपुरम, सरस्वती विहार, नदरोई लोधा, अटलपुर लोधा, केनरा बैंक टप्पल, सराय बाजार इगलास, शाकिर विहार सासनीगेट, गौंडा रोड गोस्त वाली गली शाहजमाल, जिला कारागार, गली नंबर चार गूलर रोड, बासबली गौंडा, बापू नगर, सराय पठान सासनीगेट, प्रेम त्रिलोक वाली गली साकेत विहार, सर सैयद नगर, कालेज व्यू अपार्टमेंट, एकता नगर, कबीर नगर साहिबाबाद, कपिल विहार, राजेंद्र कालोनी, सुरेंद्र नगर, सराय हकीम, केशव वाटिका साकेत कालोनी, मित्र नगर, लाल मंदिर के पास, मामूभांजा, कुंदन नगर, शिवपुरी, गांधी नगर, प्रतिभा कालोनी, सीएचसी अकराबाद, भाईजी नगर सारसौल, ईशापुर कालोनी खैर, एडी कालोनी फेज एक, तालसपुर, सिकंदरपुर, सीएचसी हरदुआगंज, नगला पूरनमल, शिव विहार, पूजा एंक्लेव जेल रोड, थाना मडराक, माजीपुर अंडला, राजीव नगर, रघुवीर पुरी, डीएम कार्यालय, डीएसओ आफिस, जातपुर, धौर्रा, यूनियन ग‌र्ल्स स्कूल, सिविल लाइन बैंक के सामने, कटरा, डालचंद का नगला, अर्राना, फतेहपुर, गनेशपुर, खैर, महाराज एनक्लेव, संजय गांधी कालोनी, सवाई रघुनाथपुर, उदयपुर, चंडौस, अहमद अपार्टमेंट जामिया उर्दू रोड, जवां, चिता की नगलिया, स्वर्ण जयंती नगर, गोवर्धनपुर, दरियापुर, कैथला, हमदर्द नगर, रामबाग कालोनी समेत कई हिस्सों में संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी