Aligarh coronavirus News Update: 160 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 111 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच शुक्रवार को 160 मरीजों ने जिंंदगी की जंग जीत ली। वहीं 111 नए संक्रमित मरीज पाए गए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:36 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 02:01 PM (IST)
Aligarh coronavirus News Update: 160 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 111 नए संक्रमित
Aligarh coronavirus News Update: 160 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 111 नए संक्रमित

अलीगढ़ जेएनएन: कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच शुक्रवार को 160 मरीजों ने जिंंदगी की जंग जीत ली। वहीं, 111 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें बैंक, तहसील, पुलिस समेत अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं। सीएमओ कार्यालय में तैनात डॉक्टर भी संक्रमित हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1650 पहुंच गई है। 5536 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 34 मरीजों की कोरोना (अन्य बीमारी नहीं) से मौत हो चुकी है। वहीं इतने ही कोरोना संक्रमितों (अन्य बीमारी के साथ) की और मृत्यु हो चुकी है। अब तक 7220 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

ये मिले संक्रमित

इगलास के कृष्णा विहार, भोरा गौरवा, सूर्य बाजार, पुरानी तहसील रोड, सिमरौठी, अलीगढ़ रोड व रामानंदपुर में एक-एक (कुल आठ),  टप्पल में दो, गांव सुनपहरा गंगीरी में दो, खैर के मोहल्ला सिकरवार, नायला,  राजकीय महाविद्यालय के पास, पीपल गांव, ब्लॉक कॉलोनी में कुल छह, गौंडा के गांव मगदा में चार, भारतीय स्टेट बैंक विजयगढ़ में चार, लोधी विहार सासनी गेट में दो, शिव विहार मथुरा रोड में दो, मानसरोवर में दो, मोहन नगर रामबाग कॉलोनी में चार, भांकरी खास में दो संक्रमित मिले। वहीं, प्रभात नगर, चारमण वाली गली नगला पला, पवन विहार सारसौल, नगला पला साहिबाबाद, जयगंज, शिवपुरी, तमोलीपाड़ा, गीता बिहार, तांगा स्टैंड रेलवे रोड, नई बस्ती, अतरौली, चरखवालान शाहजमाल, , प्रभात नगर धनीपुर, रमेश विहार, मानिक चौक, सादमान कॉलोनी अब्दुल्ला कॉलेज, भमौला, गली नंबर दो सरोज नगर, रायपुर, छर्रा अड्डा पंजाबी कॉलोनी, एलआइजी एडीए रामघाट रोड, घनश्यामपुरी, ज्योति नगर चंदनिया, गली नंबर तीन शांति नगर, होली चौक लाइन के पास बरौला, संजय गांधी कॉलोनी, फलक कंपाउंड मैरिस रोड, गली नंबर तीन किशनपुर, एचआइजी स्वर्ण जयंती नगर, शहंशाहबाद, बेला मार्ग विष्णुपुरी, सासनी गेट के विकास नगर, कनक रेजीडेंसी, अहीरपाड़ा हरदुआगंज, विद्या नगर कृष्णा कॉलेज के पास, केशवर विहार धनीपुर, सुपर कॉलोनी भुजपुरा समेत अन्य इलाकों में संक्रमित पाए गए। 

वेबसाइट पर भी पता चलेगी जांच रिपोर्ट 

कोविड-19 जांच के बाद पॉजिटिव या निगेटिव रिपोर्ट के लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। डीएम चंद्रभूषण ने बताया कि इस ङ्क्षलक पर जांच कराने वाले व्यक्ति को फोन नंबर सबमिट करना पड़ेगा। इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को डालते ही रिपोर्ट सामने होगी। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो तत्काल कंट्रोल रूम नंबर -05712420100, 05712420101 पर सूचित करें।

डॉ. प्रतिमा बनीं एडी हेल्थ 

 अलीगढ़: कार्यवाहक एडी हेल्थ के रूप में नियुक्त डॉ. बीके ङ्क्षसह को पद छोडऩा पड़ेगा। शुक्रवार को शासन ने वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. प्रतिमा पंवार को इस पद पर स्थायी तैनाती दे दी है। डॉ. प्रतिमा इससे पूर्व  गाजियाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय की वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थीं। बता दें कि श्रावस्ती के सीएमओ पद से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित डॉ. बीके सिंह को जेडी व एडी हेल्थ का चार्ज दिए जाने पर भाजपा नेताओं समेत कई स्तर से शिकायत शासन तक पहुंची थी। उन्हें डॉ. गीता प्रधान के सेवानिवृत्त होने के बाद यह दायित्व सौंपा गया था। बतौर कार्यवाहक एडी उनके कई फैसले सवालों के घेरे में भी हैं। हालांकि, डॉ. पंवार जेडी हेल्थ के पद पर बने रहेंगे या नहीं, स्पष्ट नहीं है। 

chat bot
आपका साथी