पहले दिन 123 बीमार और बुजुर्गो ने कराया टीकाकरण

बीमार व बुजुर्गो को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का तीसरा राउंड चला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 02:15 AM (IST)
पहले दिन 123 बीमार और  बुजुर्गो ने कराया टीकाकरण
पहले दिन 123 बीमार और बुजुर्गो ने कराया टीकाकरण

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: बीमार व बुजुर्गो को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन तीन केंद्रों पर मात्र 123 लाभार्थियों को ही टीके लग पाए।

टीका लगवाने के लिए मेडिकल कालेज, जिला महिला अस्पताल व दीनदयाल अस्पताल में केंद्र बनाए गए। दीनदयाल अस्पताल में 82, महिला अस्पताल में 37 व जेएन मेडिकल कालेज में चार लोगों ने टीके लगवाए।

लाभार्थियों के बोल

महिला अस्पताल में आकर पहले कार्ड बनवाया। इसके बाद दूसरे कक्ष में कर्मचारी ने अपने मोबाइल पर ही पंजीकरण कर दिया। इसके बाद टीकाकरण हो गया। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं।

- महेश चंद्र शर्मा, एडीए कालोनी। .

अखबार में खबर देखकर टीकाकरण कराने आया हूं। अस्पताल कर्मियों ने ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर दिया। इसके बाद टीका लगाया।

- ब्रह्मास्वरूप सारस्वत, राठी नगर।

..

सुबह पड़ोसी ने मुझे बुजुर्गो के टीकाकरण शुरू होने की बात बताई। आधार कार्ड लेकर आया था, इसलिए तुरंत ही कार्ड बन गया और फिर पंजीकरण भी।

- ओम प्रकाश, मामू भांजा।

..

यह अच्छी बात है कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण की सुविधा शुरू कर दी है।

- लक्ष्मण सिंह, खैर बाईपास।

मेरी उम्र 47 साल है। मुझे जून में कोरोना हो गया था। सांस का रोगी भी हूं। पंजीकरण के बाद आसानी से टीका लग गया।

- भीषज चौहान, साकेत कालोनी।

ऐसे कराएं पंजीकरण

- एप या वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर डालें।

- ओटीपी प्राप्त कर एकाउंट बनाएं।

- नाम, आयु, लिग का विवरण दर्ज कर आधार कार्ड आदि अपलोड करें।

- 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति डाक्टर का सर्टिफिकेट अपलोड करें।

- इसके बाद केंद्र का चयन व तिथि डालें।

- एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों के लिए अप्वाइनमेंट ले सकते हैं।

- कोई परेशानी होने पर कोल सेंटर नंबर 1507 पर संपर्क करें।

अगले टीकाकरण सत्रों पर चर्चा के लिए लखनऊ में मंगलवार को होने वाली बैठक में निर्णय होगा। वरिष्ठ नागरिक व गंभीर मरीज टीके के लिए बुजुर्ग व बीमार को-विन एप, आरोग्य सेतु एप व (कोविन डाट जीओवी डाट इन) पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं।

- डा. बीपीएस कल्याणी, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी