अप्रैल में जिलेभर में दर्ज हुए 1127 मुकदमे, 1108 आरोपित गिरफ्तार Aligarh news

जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष आपरेशन के तहत थाना पुलिस ने अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अप्रैल में कुल 1127 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं 1134 विवेचनाअों को निस्तारण भी कराया। जबकि 1108 आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेजे गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:39 PM (IST)
अप्रैल में जिलेभर में दर्ज हुए 1127 मुकदमे, 1108 आरोपित गिरफ्तार  Aligarh news
50 मुकदमे सीधे एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुए हैं।

अलीगढ़, जेएनएन ।  जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष आपरेशन के तहत थाना पुलिस ने अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अप्रैल में कुल 1127 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं 1134 विवेचनाअों को निस्तारण भी कराया। जबकि 1108 आरोपित गिरफ्तार करके जेल भेजे गए। दूसरी तरफ 150 मुकदमे सीधे एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुए हैं। 

आपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि वास्तविक अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में आपरेशन प्रहार व निहत्था के तहत तेजी से कार्रवाई हो रही है। इसके तहत सभी थानेदारों को अपराध के पंजीकरण व विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। ये भी कहा है कि संज्ञेय अपराधों में गिरफ्तारी जल्द की जाए। विवेचना के दौरान फर्जी पाए गए मामलों को समाप्त करें। थाना प्रभारी अपने यहां आने वाली शिकायतों का खुद संज्ञान लें। इसके तहत जिलेभर में 1127 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 1134 विवेचनाएं भी निस्तारित कराईं गई। इनमें अप्रैल के अलावा कुछ विवेचनाएं पुरानी भी शामिल हैं।  

एंटीक्राइम हेल्पलाइन की शिकायत पर 50 मुकदमे 

जिले में गैरकानूनी अपराध की रोकथाम के लिए एंटीक्राइम हेल्पलाइन 9454402817 चलाई गई है। यहां आईं शिकायतों पर कुल 50 मुकदमे दर्ज कराए गए। इसी तरह चुनाव हेल्पलाइन पर 50 मामलों में एफआइआर दर्ज कराई गई।  

मुकदमा दर्ज करने में क्वार्सी थाना आगे 

क्वार्सी थाने में सबसे ज्यादा 132 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं आरोपितों की धरपकड़ में इगलास आगे हैं। इगलास थाने ने अप्रैल में 109 आरोपितों को पकड़ा है। विवेचनाअों के निस्तारण में देहलीगेट थाना 88 की संख्या के साथ आगे रहा।  

दो दिन में 27 कुख्यात पकड़े 

पुलिस ने अप्रैल में दो दिन का विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान 27 कुख्यात व जघन्य अपराध के आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी