हाथरस में 1105 निगेटिव, दो लोग निकले संक्रमित

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब अफसरों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि मौसम में बदलाव के साथ दिवाली त्योहार पर बाहर से लोगों का आवागमन बढ़ेगा। गुरुवार को 1105 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:17 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:17 AM (IST)
हाथरस में 1105 निगेटिव, दो लोग निकले संक्रमित
दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया।
हाथरस, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब अफसरों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि मौसम में बदलाव के साथ दिवाली त्योहार पर बाहर से लोगों का आवागमन बढ़ेगा।  1105 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया। एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गया। गुरुवार को सिकंदराराऊ, सासनी और सीएमओ कार्यालय पर शिविर लगाकर टेंपो चालक और हेल्परों की कोविड-19 के सैंपल लिए गए। 37 वर्षीय पुरुष निवासी त्रिपुरारी नगर और 38 वर्षीय पुरुष दमदमा मोहल्ला, सिकंदराराऊ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों को एल वन हॉस्पिटल भेज दिया गया। अब अधिकारियों को ङ्क्षचता सता रही है कि कहीं त्योहार से पूर्व कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ न जाए। 
 
 
शिविर लगाकर की गई जांच
स्वास्थ्य विभाग ने टेंपो चालकों व हेल्परों का भी अब कोविड 19 के सैंपल शुरू कराए हैं। सीएमओ कार्यालय पर शिविर लगातार सैंपल लिए गए। सासनी में टीम ने डॉ.एसपी ङ्क्षसह के नेतृत्व में कोतवाली के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय पर सासनी हाथरस रोड पर चलने वाले टेंपो के चालक एवं हेल्परों का कोविड टेस्ट किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम का यह कार्यक्रम एक पखवाड़े तक निरंतर चलेगा। कार्यक्रम के दौरान टेंपो के चालक एवं हेल्पर के अलावा अगले चरण में मिष्ठान विक्रेता एवं कारीगर, ब्यूटीपार्लर, सैलून पर शिविर लगाकर कोविड टेस्ट किया जाएगा। सिकंदराराऊ में शिविर लगाकर कोविड 19 की जांच की गई।
 
हाथरस का कोरोना मीटर
कुल केस/24 घंटे में 1111/02
सक्रिय केस/24 घंटे में 38/02
स्वस्थ हुए/24 घंटे में 1064/01
कुल मौतें/24 घंटे में 08/00
कुल टेस्ट/24 घंटे में 144320/1000
chat bot
आपका साथी