Operation Narco in Aligarh:आपरेशन नार्को के 100 दिन पूरे, 79 मुकदमे दर्ज, 596 किलो गांजा बरामद

जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नारकोटिक्स सेल के गठन के सौ दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान टीम ने कुल 79 मुकदमे दर्ज किए जबकि 93 आरोपित पकड़े गए। कुल 596 किलो गांजा जब्त किया गया है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 01:18 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 01:18 PM (IST)
Operation Narco in Aligarh:आपरेशन नार्को के 100 दिन पूरे, 79 मुकदमे दर्ज, 596 किलो गांजा बरामद
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सेल को पुनर्गठित किया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए नारकोटिक्स सेल के गठन के सौ दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान टीम ने कुल 79 मुकदमे दर्ज किए, जबकि 93 आरोपित पकड़े गए। कुल 596 किलो गांजा जब्त किया गया है। इसके बाद पुलिस ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। रोजाना पुलिस औसतन दो-तीन लोगों को गिरफ्तार कर रही है।

तस्‍करी सैल का गठन

जिले में नारकोटिक्स सेल का काम एक सिपाही के जिम्मे था। इसके चलते न तो तस्करों पर कार्रवाई हो पाती थी और न ही इसकी रोकथाम पर ही काम होता था। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सेल को पुनर्गठित किया। 26 जून को अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस के उपलक्ष्य में यह पहल की गई। सेल में प्रभारी के अलावा तीन अन्य पुलिस कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा फील्ड यूनिट, अभिसूचना इकाई, सर्विलांस सेल, स्वाट टीम की भी मदद दी जा रही है। नई टीम प्रोड्यूसर, सप्लायर, कैशियर, डिस्ट्रीब्यूटर व ग्राहकों को भी टारगेट कर रही है। इसके अलावा तस्करी, उत्पादन, बिक्री, सेवन संबंधी अपराधों पर प्रतिबंध लगाने पर काम रही है। वहीं आपरेशन नार्को के तहत पुलिस ने अब 106 दिन के अंदर नारकोटिक्स टीम ने 596 किलो गांजा पकड़ा है। इसमें कुल 93 आरोपित गिरफ्तार किए गए। 79 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 21 किलो नशीला पाउडर (डायजापाम) व 30 पुड़िया स्मैक, 122 ग्राम स्मैक, 11 हजार 630 रुपये भी बरामद किए गए हैं। इनमें सबसे बड़ी कार्रवाई मडराक थाना पुलिस ने की थी। यहां ओडिशा से गांजा ला रहे तस्करों को दबोचा था। इनसे भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

नशा कारोबार पर नकेल

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एंटी क्राइम हेल्पलाइन 9454402817 पर लोग नशीले पदार्थ संबंधी सूचना दे सकते हैं। इस पर तुरंत समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई होगी। वहीं नारकोटिक्स की टीम नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसेगी। नारकोटिक्स सेल अब गलियों में होने वाली नशीले पदार्थ की कमर तोड़ेगी।

chat bot
आपका साथी