इगलास में दो एम्बुलेंस कर्मंचारियों सहित 10 लोग कोरोना संक्रमित Aligarh news

लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटीजन किट से हुई जांच में दो एम्बुलेंस कर्मचारियों सहित 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक महिला है। नो मरीजों को उपचार के लिए कोविड हॉस्पीटल मंगलायतन भेज दिया गया है। एक मरीज को होम क्वारंटीन किया गया है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 02:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 02:37 PM (IST)
इगलास में दो एम्बुलेंस कर्मंचारियों सहित 10 लोग कोरोना संक्रमित Aligarh news
टीजन किट से हुई जांच में दो एम्बुलेंस कर्मचारियों सहित 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए ।

अलीगढ़, जेएनएन । लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटीजन किट से हुई जांच में दो एम्बुलेंस कर्मचारियों सहित 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक महिला है। नो मरीजों को उपचार के लिए कोविड हॉस्पीटल मंगलायतन भेज दिया गया है। एक मरीज को होम क्वारंटीन किया गया है।

एंटीजन किट से 70 लोगों की जांच की गई

सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुलदीप राजपुरी ने बताया कि मंगलवार को एंटीजन किट से 70 लोगों की जांच की गई। आरटीपीसीआर के 75 सेंपल जांच के लिए भेजे गए है। एलटी आरपी सिंह व चंद्रशेखर द्वारा जांच की गई है। एंटीजन किट से हुई जांच में 10 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें सराय बाजार निवासी 21 वर्षीय युवक, कारेका निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति इनका 11 वर्षीय बेटा, सीएचसी के दो एंबुलेंस कर्मचारी, कारेका निवासी 30 वर्षीय युवक, शंकरानन्दपुरी निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, शंकरानंदपुरी निवासी 25 वर्षीय महिला, नयाबास निवासी 28 वर्षीय युवक, चमाण्ड गेट निवासी 38 वर्षीय युवक संक्रमित मिले हैं। नो मरीजों को कोविड जांच प्रभारी डा. गौरव शाक्य की देखरेख में सभी को सरकारी एम्बुलेंस से कोविड हॉस्पिटल मंगलायतन में उपचार के लिए भेजा गया है। सराय बाजार निवासी युवक को होम क्वारंटीन किया गया है। विदित रहे कि सोमवार को इगलास क्षेत्र के 13 लोग पॉजिटिव मिले थे। 

chat bot
आपका साथी