Corona Vaccination in Aligarh :अलीगढ़ में 10 केंद्रों पर होगा 22 जनवरी को टीकाकरण, माइक्रोप्लान तैयार

जिले में 22 28 व 29 जनवरी को प्रस्तावित कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। 22 जनवरी को जिला अस्पताल समेत 10 केंद्र 28 जनवरी को 12 केंद्र व 29 जनवरी को 15 केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:42 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:42 AM (IST)
Corona Vaccination in Aligarh :अलीगढ़ में 10 केंद्रों पर होगा 22 जनवरी को टीकाकरण, माइक्रोप्लान तैयार
22 जनवरी को जिला अस्पताल समेत 10 केंद्र, 28 जनवरी को 12 केंद्र पर टीकाकरण होगा।

अलीगढ़, जेएनएन। जिले में 22, 28 व 29 जनवरी को प्रस्तावित कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। 22 जनवरी को जिला अस्पताल समेत 10 केंद्र, 28 जनवरी को 12 केंद्र व 29 जनवरी को 15 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। हालांकि, प्रत्येक बार 24 बूथ बनाए जाएंगे, जिनमें कुल 7201 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 1008 लाभार्थी शहर व 6193 लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र की ईकाइयों से होंगे।

119 कर्मचारी टीका लगवाने नहीं आए

जिले में 13 हजार 464 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है । 281 कर्मियों को 16 जनवरी को पहले चरण के प्रथम सत्र में टीका लग चुका है। हालांकि, 400 कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य था। 119 कर्मचारी उस दिन विभिन्न कारणों से टीका लगवाने नहीं आए। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शासन से निर्देश मिले है जो लोग बाकी रह गए हैं । उन्हें आगामी तीनों सत्रों में टीके लगा दिए जाएंगे। 180 लाभार्थियों को अगले चरण में टीका लगेगा। 29 जनवरी को महिला अस्पताल में जिला अस्पताल के 46 व दीनदयाल अस्पताल के 12 लाभार्थियों का भी टीकाकरण होगा।

इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी हरदुआगंज, इगलास, गौंडा, अकराबाद, अतरौली, बिजौली, चंडौस, छर्रा (गंगीरी) व जवां (कुल नौ केंद्र) पर टीकाकरण होगा। वहीं, शहर में जिला मलखान सिंह अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय, पीएचसी नगला तिकोना, जमालपुर, पुष्प विहार व पला साहिबाबाद (कुल सात केंद्र) में टीकाकरण होगा। तिथिवार टीकाकरण सत्रों का आवंटन किया गया है। शहरी क्षेत्र में

टीकाकरण की शुरू हुई तैयारियां

आगामी 22 जनवरी को कोरोना टीकाकरण को लेकर नामिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार से तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ अपने अधीनस्थों को भी कोविड-19 की गाइडलाइन और निर्धारित तिथि में टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए। टीकाकरण को लेकर अस्पताल परिसर में निगरानी कक्ष और टीकाकरण कक्ष पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

लाभार्थी व बूथों की स्थिति

केंद्र, कुल लाभार्थी, 22, 28, 29

जिला अस्पताल, 246, 1, 1, 0

महिला अस्पताल, 142, 0,1,1

दीनदयाल अस्पताल, 220, 0, 1, 1

नगला तिकोना, 100, 0, 0, 1

जमालपुर, 100, 0, 0, 1

पुष्प विहार, 100, 0, 0, 1

पला साहिबाबाद, 100, 0, 0, 1

हरदुआगंज, 702, 3, 2, 1

इगलास, 817, 3, 3, 2

गौंडा, 467, 2, 2, 1

अकराबाद, 507, 2, 2, 1

अतरौली, 900, 3, 3, 3

बिजौली, 608, 2, 2, 2

चंडौस, 723, 3, 2, 2

छर्रा, 937, 3, 3, 3

जवां, 637, 2, 2, 2

chat bot
आपका साथी