शर्मनाक: पुलवामा हमले पर मैनपुरी में मना जश्न, हुई आतिशबाजी

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने लगाया भोगांव के तीन युवकों पर आतिशबाजी कर जश्‍न मनाने का आरोप।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 05:40 PM (IST)
शर्मनाक: पुलवामा हमले पर मैनपुरी में मना जश्न, हुई आतिशबाजी
शर्मनाक: पुलवामा हमले पर मैनपुरी में मना जश्न, हुई आतिशबाजी

आगरा, जेएनएन। एक तरफ पूरा देश आतंकी हमले के खिलाफ गुस्‍से से उबल रहा है। 40 जवानों की शहादत पर हर आंख में आंसू का है वहीं दूसरी ओर मैनपुरी के भोगांव में देश विरोध मा‍नसिकता वाले त्‍तव जश्‍न मना रहे हैं। 

गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। घटना से पूरा देश सकते में हैं। आतंकवाद के खात्‍मे की मांग उठ रही है। गली से लेकर सड़कों तक शहीदों को नमन और पाकिस्‍तान का विरोध हो रहा है। मैनपुरी जिले का भी एक वीर सपूत रामवकील इस हमले में शहीद हो गया है। शहीद के अंतिम यात्र में शनिवार को पूरा जिला उमड़ पड़ा था तो दूसरी ओर जिले के भोगांव कस्‍बे में शर्मनाक प्रतिक्रिया हुर्इ। आरोप है कि भोगांव के मोहल्ला पथरिया में तीन युवकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। मामले में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने नामजद तहरीर दी है। हालांकि इसके साथ कोई साक्ष्य नहीं दिया गया है। अभी तक सिर्फ आरोप ही लगाए गए हैं। मामले में एएसपी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। फिलहाल जांच की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी