Ambedkar University Agra: विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवोत्सव की शुरुआत पांच फरवरी से

Ambedkar University Agra तीन दिवसीय युवोत्सव में होंगी 29 प्रतियोगिताएं। गणतंत्र दिवस पर दो दिन तक होंगे कार्यक्रम। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राज्य उत्तर प्रदेशीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य होगा। गणतंत्र दिवस पर दो दिन के कार्यक्रम करने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 08:15 AM (IST)
Ambedkar University Agra: विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवोत्सव की शुरुआत पांच फरवरी से
तीन दिवसीय युवोत्सव में होंगी 29 प्रतियोगिताएं।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के युवोत्सव की तिथि तय हो गई है।युवोत्सव पांच से सात फरवरी को होगा।तीन दिनों में 29 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह फैसला शनिवार को हुई सांस्कृतिक समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने की युवोत्सव में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में संगीत की सात, नृत्य की तीन, साहित्यिक की सात, रंगमंच की तीन और ललित कला की नौ विधाएं सम्मिलित होंगी।विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज व आवासीय इकाई के छात्र इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को राज्य, उत्तर प्रदेशीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना अनिवार्य होगा। बैठक में गणतंत्र दिवस पर दो दिन के कार्यक्रम करने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया।

कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन

हर प्रतिभागी, शिक्षक, कर्मचारी के लिए मास्क अनिवार्य होगा। हर प्रतियोगिता के बाद सैनिटाइजेशन किया जाएगा।प्रतियोगिताओं का प्रारूप एेसा रखा जाएगा, जिससे शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा सके।

इन नियमों का करना होगा पालन

प्रतिभागी अपने कालेज की यूनीफार्म में प्रस्तुति नहीं दे सकते हैं। एक छात्र एक से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। महाविद्यालयों को सांस्कृतिक शुल्क में से 20 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से विश्वविद्यालय में जमा करना होगा।

बैठक में यह रहे उपस्थित

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ब्रजेश रावत, औटा अध्यक्ष डा. ओमवीर सिंह, महामंत्री डा. भूपेंद्र चिकारा, प्रो. शरद चंद उपाध्याय, प्रो. बीपी सिंह, प्रो. हेमा पाठक, डा. विजय शर्मा, डा. एसके जैन व अन्य। 

chat bot
आपका साथी