अमृत महोत्सव में आगरा किला में योग

संगीत नाटक अकादमी ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति देश की आजादी के 75वें वर्ष को केंद्र सरकार मना रही है अमृत महोत्सव के रूप में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST)
अमृत महोत्सव में आगरा किला में योग
अमृत महोत्सव में आगरा किला में योग

आगरा, जागरण संवाददाता । देश की आजादी के 75वें वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को आगरा किला में योग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आगरा किला देश के उन 75 स्मारकों में शामिल रहा, जहां सोमवार को संस्कृति मंत्रालय ने कार्यक्रम कराए।

आगरा किला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा जहांगीर के महल के समक्ष उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर ने यहां एएसआइ के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ योग किया। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हेमंत पाहन, संरक्षण सहायक अमरनाथ गुप्ता, गुलाबचंद दीक्षित, मोहित आदि मौजूद रहे। अपार्टमेंट से होटलों तक हुआ योग-फोटो

कावेरी विहार, फेज वन में योग दिवस मनाया गया। सुधीश जैन, रमेश खन्ना, विवेक कपूर, बलवंत कंपानी, राजपाल, संजय शर्मा, संजीव जैन, रोहित वाधवा, गुरमीत सेठी आदि मौजूद रहे। ताज रायल अपार्टमेंट, ताजनगरी में योग दिवस पर अपार्टमेंट के निवासियों ने योग किया। पा‌र्श्वनाथ पंचवटी कालोनी में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग किया गया। योग गुरु स्वाति मेहंदीरत्ता ने सूर्य नमस्कर, ताड़ आसन, भुजंग आसन, धनुर आसन आदि कराए। एकता साहनी, चांदनी भोजवानी, कल्पना रावत, ज्योति शर्मा, गीता आहूजा, पूजा चड्डा, सिया, कनिष्का, अक्षता आदि मौजूद रहीं। होटल क्लार्क शीराज में योग गुरु हिमानी चतुर्वेदी ने योगासन कराए। होटल के महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़, दिनेश तिवारी, संजीव शर्मा, अनिल शर्मा, बाबा सुब्रमनियम, रामेश्वर शर्मा, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। शाहजहां गार्डन में किया योग-फोटो

भाजपा ताज मंडल परिवार ने पं. मोतीलाल नेहरू योग समिति के साथ शाहजहां गार्डन में योग किया। योग गुरु हरिशंकर पांडे के निर्देशन में योगासन किए गए। सुधीर राठौर, नितिन, राजेश राठौर, बबलू, लोंगश्री आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी