Durga Ashtmi 2021: दुर्गा अष्‍टमी पर शुरू हुई पूजा, लोग घर पर रहकर ही कर रहे आराधना, जानिए पूजा का मुहूर्त

19 अप्रैल रात्रि 12 बजकर एक मिनट के बाद लग गई है अष्टमी। मंगलवार को अष्‍टमी की पूजा की जा रही है। 20 अप्रैल को रात्रि 12 बजकर 43 मिनट से लगेगी नवमी। बुधवार को अधिकांश घरों में होगा कन्‍या व लांगुर का पूजन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:37 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:37 AM (IST)
Durga Ashtmi 2021: दुर्गा अष्‍टमी पर शुरू हुई पूजा, लोग घर पर रहकर ही कर रहे आराधना, जानिए पूजा का मुहूर्त
कॉलोनियों में मंदिर में पूजा हो रही है लेकिन महिलाएं मास्‍क पहनकर पहुंच रही हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। चैत्र नवरात्र में मंगलवार को दुर्गा अष्टमी का मनाई जा रही है। 19 अप्रैल को रात्रि 12 बजकर एक मिनट के बाद अष्टमी तिथि शुरू हो गई है। जबकि 20 अप्रैल को रात्रि 12 बजकर 43 मिनट से नवमी तिथि का आरंभ होगा। पंडित चंद्रेश कौशिक ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्र किसी भी तिथि का ह्रास न होने के कारण पूर्ण रूप से मनाया जा रहा है।

नवरात्र की शुरूआत 13 अप्रैल को हुई थी। अाज रात 12 बजकर एक मिनट के बाद अष्टमी तिथि शुरू हो गई है, जो 20 अप्रैल को पूरे दिन रहेगी। 20 अप्रैल रात 12 बजकर 43 मिनट तक अष्टमी रहेगी और इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी, जो 21 अप्रैल को मध्यरात्रि 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। इसलिए श्रद्धालु अष्टमी और नवमी पर अपनी स्वेच्छानुसार घर में रहकर ही पूजन करें और सुरक्षित रहें।

20 अप्रैल मंगलवार को अष्टमी के शुभ मुहूर्त

- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह चार बजकर 11 मिनट से 21 अप्रैल को चार बजकर 55 मिनट तक।

- अभिजित मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक।

- गोधूलि मुहूर्त:शाम छह बजकर 22 मिनट से शाम छह बजकर 46 मिनट तक।

- विजय मुहूर्त: दोपहर दो बजकर 17 मिनट से दोपहर तीन बजकर आठ मिनट तक।

- अमृत काल: 21 अप्रैल रात्रि एक बजकर 17 मिनट से 21 अप्रैल सुबह दो बजकर 58 मिनट तक।

21 अप्रैल बुधवार नवमी के शुभ मुहूर्त

- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह चार बजकर 10 मिनट से सुबह चार बजकर 54 मिनट तक।

- विजय मुहूर्त: दोपहर दो बजकर 17 मिनट से तीन बजकर नौ मिनट तक।

- गोधूलि मुहूर्त: शाम छह बजकर 22 मिनट से छह बजकर 46 मिनट तक।

- निशिता मुहूर्त: रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 22 अप्रैल मध्य रात्रि 12 बजकर 29 मिनट तक।

- रवि योग मुहूर्त: 21 अप्रैल शाम सात बजकर 59 मिनट से 22 अप्रैल शाम पांच बजकर 39 मिनट तक। 

chat bot
आपका साथी