हेल्प डेस्क के शुभारंभ पर थाने में उमड़ीं महिला फरियादी

शहर और देहात के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी शिकायतें लेकर पहुंचीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाहर निकलते अधिकारियों से साझा कीं समस्याएं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:20 AM (IST)
हेल्प डेस्क के शुभारंभ पर थाने में उमड़ीं महिला फरियादी
हेल्प डेस्क के शुभारंभ पर थाने में उमड़ीं महिला फरियादी

आगरा, जागरण संवाददाता । हरीपर्वत थाने में महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ पर शुक्रवार को महिला फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस खत्म होने के बाद एडीजी, आइजी, एसएसपी और सांसद थाने से निकलने लगे तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। ज्यादतर मामले घरेलू हिसा के थे। कुछ महिलाएं हेल्प डेस्क का हवाला देकर हरीपर्वत थाने में ही अपना मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहीं थीं ।अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क है, वहां भी उनकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

कार्यक्रम की जानकारी होने पर सुबह नौ बजे से ही थाने पर पीड़ित महिलाओं का आना शुरू हो गया था। दोहपर 12:15 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सांसद एसपी सिंह बघेल, एडीजी अजय आनंद, आइजी ए. सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार थाने से बाहर निकले। महिलाओं ने गेट पर सबको घेर लिया। उन्होंने थानों में सुनवाई न होने के आरोप लगाए। जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी विनीता सांसद और एडीजी के सामने रोने लगी। उसने बताया कि पति अब किसी और के साथ रह रहा है। उसे और बच्चों को खर्चा नहीं देता। 17 तारीख को घर में घुसकर मारपीट की। इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने थाने को कार्रवाई के आदेश दिए। सिकंदरा निवासी प्रियंका राठौर का कहना था कि उनका चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है। अधिकारियों ने जानकारी की तो पता चला कि मामला संपत्ति विवाद का चल रहा है। इसी तरह न्यू आगरा क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान की एक नर्स ने भी उत्पीड़न की शिकायत की। नर्स को बताया गया कि उसका मुकदमा दर्ज हो गया है। विवेचना के बाद कार्रवाई होगी तो वह संतुष्ट हो गई। इसी तरह ताजगंज क्षेत्र निवासी महिला ने पति और ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इस पर एसपी सिटी ने ताजगंज थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए। अपने परिवारों के लिए भी रोल माडल हैं ये बेटियां

हेल्प डेस्क के शुभारंभ के बाद संवाद में बुलाई गईं तीन रोल माडल और महिला पुलिसकर्मियों को एडीजी अजय आनंद और सांसद एसपी सिंह बघेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें टेबिल टेनिस खिलाड़ी वर्तिका भारत, एथलीट अनन्या मित्तल, और पिस्टल शूटर सोनिया शर्मा शामिल थीं। सोनिया शर्मा चार बार विश्व पैरालंपिक शूटिग में हिस्सा ले चुकी हैं। वर्ष 2017 में विश्व चैपियनशिप में दस मीटर पिस्टल शूटिग स्पर्धा में वह स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वर्तिका भारत टेबिल टेनिस की राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। अनन्या मित्तल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। तीनों बेटियां ताजनगरी के साथ ही अपने परिवारों के लिए भी रोल माडल हैं। वर्तिका की मां अर्निका का कहना था कि माता-पिता बेटियों को अपना गर्व समझें। उन्हें शिक्षा, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाएं। महत्वपूर्ण तथ्य

-सूबे के 1538 थानों में महिला हेल्प डेस्क।

-गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ के बाद मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद के लिए आगरा का नंबर आया था।

संवाद में मौजूदगी

उड़ान संस्था की कीर्ति चाहर, जीवन आधार वेलफेयर फाउंडेशन की डा. मंजू गुप्ता, आत्मनिर्भर सेवा संस्थान की सोमा सिंह, विनायक एनजीओ की विनीता जादौन, सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम की तुषार शर्मा, नटरांजलि थियेटर आ‌र्ट्स की अलका सिंह, इंडियन रोटी बैंक कोआर्डिनेटर मीनल शलभ गौतम और सविता खंडेलवाल, कल्याणम फाउंडेशन से प्रमिला भार्गव, व‌र्ल्ड विजन इंडिया की रीता।

chat bot
आपका साथी