बच्ची ने गलती से थूक दिया तो पुलिस ने स्वजन से की मारपीट

फतेहाबाद थाना क्षेत्र का मामला कपड़ों पर छींट गिरने से आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी। आलू की खोदाई करने के बाद मजदूरों को ट्रैक्टर-ट्राली से उनके घर छोड़ने किसान जा रहा था। ट्राली में बैठी एक बच्ची ने साइड में थूक दिया।इसके बाद पुलिसकर्मी आग बबूला हो गया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:39 PM (IST)
बच्ची ने गलती से थूक दिया तो पुलिस ने स्वजन से की मारपीट
कपड़ों पर छींट गिरने से आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी।

आगरा, जागरण संवाददाता। आलू की खोदाई कर लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली में जा रहे मजदूर की एक छोटी लड़की ने गलती से थूक दिया। ट्रैक्टर-ट्राली के पास बाइक से जा रहे एक पुलिसकर्मी के ऊपर छींट आ गईं। इससे गुस्साए पुलिसकर्मी ने थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाकर बच्ची के स्वजन को पीट दिया। ट्रैक्टर-ट्राली थाने पर ले गए। इसके बाद मजदूरों ने हंगामा कर रोड जाम कर दिया। तब इंस्पेक्टर ने समझाकर मामला शांत कराया।

मामला थाना फतेहाबाद के गांव मीठपुरा छोटा का है। ग्वालियर से आलू खोदने के लिए इस समय किसान मजदूर लेकर आते है। सोमवार को आलू की खोदाई करने के बाद मजदूरों को ट्रैक्टर-ट्राली से उनके घर छोड़ने किसान जा रहा था। ट्राली में बैठी एक बच्ची ने साइड में थूक दिया।इसके बाद पुलिसकर्मी आग बबूला हो गया। स्वजन को थाने ले जाकर मारपीट की और ट्रैक्टर-ट्राली को खड़ा करा लिया। अपने साथ ज्यादती होने पर मजदूरों अक्रोशित हो गए। उन्होंने तहसील के पास रोड जाम कर दिया। इंस्पेक्टर फतेहाबाद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मजदूरों को समझाया।मजदूरों का कहना था कि बच्ची ने गलती से थूक दिया था।इसके लिए उन्होंने पुलिसकर्मी से क्षमा भी मांग ली।इसके बाद भी उनके साथ मारपीट की गई। ऐसे में उनके पास और कोई रास्ता नहीं है। बच्ची की भूल को लेकर गुंडई दिखाना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने मामले में अधिकारियों से शिकायत करने की बात की। इंस्पेक्टर के समझाने पर वे शांत होकर ट्रैक्टर-ट्राली से चले गए। 

chat bot
आपका साथी