गेहूं खरीद की बढ़ाए प्रदेश सरकार, कांग्रेस से सौंपा ज्ञापन

गेहूं की खरीद 30 जून तक करने की मांग कहा बड़ी संख्या में किसान गेहूं जमा करने से वंचित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:20 AM (IST)
गेहूं खरीद की बढ़ाए प्रदेश सरकार, कांग्रेस से सौंपा ज्ञापन
गेहूं खरीद की बढ़ाए प्रदेश सरकार, कांग्रेस से सौंपा ज्ञापन

जागरण टीम, आगरा। गेहूं की खरीद की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरव कुमार को सौंपा। कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेश सरकार ने किसानों से गेहूं की खरीद की तिथि 14 जून तय की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण किसानों का समय खराब हुआ है। वे समय से अपना पंजीकरण नहीं करा सके। कई ऐसे हैं जिन्हें टोकन तो मिल गया लेकिन अभी तक उनके गेहूं की खरीद नहीं हुई है। जिले की सभी तहसीलों में बड़ी संख्या में किसान अपना गेहूं जमा करने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए गेहूं खरीद की तिथि बढ़ाकर 30 जून करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, बाबू सिंह राजावत, राजू बिधौलिया, रामसिंह गुर्जर, शिववीर सिंह, संतोष मोहनिया, आकाश अरेले, मोहन सिह आदि मौजूद रहे। बंद हो ब्राह्माणों पर हो रहा अत्याचार

जागरण टीम, आगरा। प्रदेश में ब्राह्माणों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेश ब्राह्माण महासभा के पदाधिकारियों ने एसडीएम खेरागढ़ संगीता राघव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महासभा के विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रिकू उपाध्याय के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कानपुर के बिकरू कांड में अमर दुबे की पत्‍‌नी खुशी जेल में बंद है। वहीं सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय पर बहराइच में एससीएसटी एक्ट लगाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों ब्राह्माणों को जल्द रिहा करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल वैध, सियाराम शर्मा, नीरज पराशर, मोहित तिवारी, कुलदीप पराशर, शिवम शर्मा, आचार्य संदीप शर्मा, दीपक शर्मा, अंकित शर्मा, हिमांशु शर्मा, संदीप शर्मा, अमित तिवारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी