Tourism in Agra: साप्ताहिक बंदी ने तोड़ीं आगरा में वीकेंड टूरिज्म की उम्मीदें, चार दिन ही खुलेगा ताजमहल

Tourism in Agra सप्ताह में चार दिन ताजमहल और पांच दिन अन्य स्मारक खुल सकेंगे। वीकेंड में आगरा अधिक आते हैं पर्यटक बंद रहेंगे ताजमहल व सभी स्मारक। शनिवार व रविवार को स्मारकों की टिकट बुकिंग नहीं करने को पत्र भेज दिया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 01:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 01:01 PM (IST)
Tourism in Agra: साप्ताहिक बंदी ने तोड़ीं आगरा में वीकेंड टूरिज्म की उम्मीदें, चार दिन ही खुलेगा ताजमहल
वीकेंड में आगरा अधिक आते हैं पर्यटक लेकिन बंद रहेंगे स्मारक।

आगरा, जागरण संवाददाता। साप्ताहिक बंदी ने ताजनगरी में वीकेंड टूरिज्म की उम्मीदों को तोड़ दिया है। वीकेंड से कारोबार को राहत मिलने की आस लगाए बैठे पर्यटन कारोबारियों को साप्ताहिक बंदी के दिन स्मारक बंद रखे जाने के निर्णय से जोर का झटका लगा है। वीकेंड टूरिज्म की फिलहाल उम्मीद भी कम नजर आ रही है। प्रदेश सरकार ने 21 जून से नाइट कर्फ्यू में रियायत के साथ अन्य राहत देने की घोषणा की है, लेकिन साप्ताहिक बंदी यथावत रहेगी।

बुधवार को आगरा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा संरक्षित ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, एत्माद्दौला, सिकंदरा समेत अन्य स्मारकों के दो माह से बंद दरवाजे पर्यटकों के लिए खोल दिए गए थे। आगरा में पर्यटक वीकेंड (सप्ताहांत) में अधिक आते हैं। उप्र सरकार ने शनिवार व रविवार को प्रदेश में साप्ताहिक बंदी लागू कर रखी है। एएसआइ ने साप्ताहिक बंदी के चलते शनिवार और रविवार को सभी स्मारक बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे ताजमहल सोमवार से गुरुवार तक और अन्य स्मारक सोमवार से शुक्रवार तक पर्यटकों के लिए खुलेंगे। इससे पर्यटन कारोबारियों को झटका लगा है। उन्हें उम्मीद थी कि वीकेंड में पर्यटक आएंगे तो लंबे समय से बंदी की मार झेल रहा कारोबार पटरी पर लौट सकेगा। अधीक्षण पुरातत्वविद डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि प्रदेश में साप्ताहिक बंदी लागू है। इसलिए स्मारक शनिवार व रविवार को नहीं खुलेंगे।

टिकट बुकिंग बंद करने को भेजा पत्र

एएसआइ के आगरा सर्किल ने दिल्ली मुख्यालय को शनिवार व रविवार को स्मारकों की टिकट बुकिंग नहीं करने को पत्र भेज दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, जिससे कि पर्यटक शनिवार व रविवार को स्मारक देखने के लिए एडवांस टिकट बुकिंग नहीं कर सकें। टिकट बुक होने के बाद कैंसिल नहीं होती है और उसका पैसा भी रिफंड नहीं होता है।

वीकेंड में स्मारक बंद रखकर अन्य दिनों में खोले जाने का पर्यटन कारोबार को कोई लाभ नहीं होगा। वीकेंड में ही पर्यटक अधिक आते हैं और यहां नाइट स्टे करते हैं। अब स्मारक वीकेंड में बंद रहेंगे तो पर्यटन कारोबार काे इंतजार करना पड़ेगा।

-राकेश चौहान, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

साप्ताहिक बंदी में भी बाजारों में भीड़ रहती है। कहीं भी दिशा-निर्देशों का पालन होता हुआ नजर नहीं आता है। सरकार काे अब साप्ताहिक बंदी खत्म करने पर विचार करना चाहिए। वीकेंड में स्मारक खुलेंगे तो पर्यटन से जुड़े लोगों को काम मिलेगा।

-शमसुद्दीन, अध्यक्ष एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन 

chat bot
आपका साथी