आज रात आठ बजे से लग जाएगा वीकेंड लाकडाउन

लोगों ने दो दिन की बंदी के चलते पहले ही कर लिया जरूरत के सामान का स्टाक कोरोना संक्रमण रोकने को लुहार गली बाजार सोमवार को भी रहेगा बंद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:09 PM (IST)
आज रात आठ बजे से लग जाएगा वीकेंड लाकडाउन
आज रात आठ बजे से लग जाएगा वीकेंड लाकडाउन

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार रात आठ बजे से 59 घंटे का वीकेंड लाकडाउन लग जाएगा। वीकेंड लाकडाउन से पहले लोगों ने आवश्यकता का सामान खरीद लिया है। लोगों ने दवाएं, राशन का स्टाक कर लिया है, जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े।

कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति लगातार बिगड़ रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार और रविवार का वीकेंड लाकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं। शहर में पहले से ही रात आठ बजे से कोरोना क‌र्फ्यू लागू है, ऐसे में शुक्रवार रात आठ बजे से ही वीकेंड लाकडाउन प्रभावी हो जाएगा। ऐसे में वीकेंड लाकडाउन में परेशानी से बचने के लिए लोगो ने गुरुवार को ही मोतीगंज, दरेसी, बेलनगंज बाजार में लोग घर की जरूरत का सामान खरीदते दिखे। हालांकि गुरुवार को बाजार में पिछले दो दिनों के मुकाबले कम भीड़ रही। संजय प्लेस, शाह मार्केट में सन्नाटा

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद अब बाजारों में लोगों की आवाजाही थमने लगी है। गुरुवार दोपहर तीन बजे संजय प्लेस बाजार में सड़कों पर बहुत कम लोग थे। दुकानों में भी ग्राहक नहीं थे। ऐसा ही आलम शाह मार्केट में रहा। यहां भी दोपहर में बाजार में कम ही लोग थे। कमला नगर में भी कुछ ऐसा ही नजारा था। किनारी बाजार और सुभाष बाजार में स्वैच्छिक बाजार बंदी के कारण दुकानें बंद रहीं। शादी का कार्ड ही होगा पास

दो दिन के वीकेंड लाकडाउन में शादी समारोह में जाने वाले लोगों के लिए शादी का कार्ड की पास होगा। जो लोग शादी की व्यवस्थाओं में लगे हैं उन्हें भी शादी का मूल कार्ड दिखाकर आवागमन के लिए अनुमति होगी। लुहार गली भी सोमवार को रहेगी बंद

दो दिन के वीकेंड लाकडाउन के बाद सोमवार को सराफा बाजार और थोक कपड़ा बाजार ने पहले ही स्वैच्छिक बाजार बंदी की घोषणा कर दी है। अब लुहार गली व्यापार समिति ने भी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सोमवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष रामकुमार गोयल, महामंत्री संदीप गुप्ता व समिति के अन्य पदाधिकारियों ने बैठक में बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।

chat bot
आपका साथी