प्राइवेट छात्रों को भी कराना होगा वेब पंजीकरण

उप्र के छात्रों का परीक्षा शुल्क तीन हजार रुपये और प्रदेश से बाहर के छात्रों का पांच हजार रुपये 15 जून तक खत्म कराएंगे मुख्य परीक्षाएं आवासीय इकाई के विभागों में 37 फीसद बढ़ी छात्र संख्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 09:09 PM (IST)
प्राइवेट छात्रों को भी कराना होगा वेब पंजीकरण
प्राइवेट छात्रों को भी कराना होगा वेब पंजीकरण

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्राइवेट छात्रों को भी परीक्षा फार्म भरने से पहले वेब पंजीकरण कराना होगा। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित बृहस्पति भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने दी। इस अवसर पर उन्होंने दीक्षा समारोह से लेकर मुख्य परीक्षाओं तक के बारे में बताया। प्राइवेट छात्र इस तरह भरेंगे परीक्षा फार्म

सबसे पहले छात्रों को अपना वेब पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद अपना फोटो, आधार कार्ड, हस्ताक्षर और अंतिम वर्ष की अंकतालिका वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। छात्रों के सामने स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा चुनने का विकल्प आएगा। पाठ्यक्रम और उससे संबंधित विषयों के चयन का विकल्प आएगा। परीक्षा के लिए शहर चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा, जिसमें वरीयता के क्रम में तीन शहरों के विकल्प भरने होंगे। इसके बाद आनलाइन ही परीक्षा शुल्क जमा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क तीन हजार रुपये हैं और प्रदेश से बाहर के छात्रों के लिए पांच हजार रुपये। यदि छात्र का नामांकन पहले से आंबेडकर विश्वविद्यालय में नहीं है तो उसे परीक्षा शुल्क के साथ 300 रुपये नामांकन शुल्क के भी जमा करने होंगे। परीक्षा समिति में हुए फैसले के बाद अब अंतिम वर्ष की फीस के साथ डिग्री की फीस भी जमा करनी होगी। आनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 10 अप्रैल है और इस तिथि के बाद एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक फार्म भरे जा सकते हैं। जिन छात्रों का वेब पंजीकरण नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठ ने दिया जाएगा। दीक्षा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में

दीक्षा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पदक और उपाधियां तैयार हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय के 28 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद में पदक प्राप्त हुए थे, इन छात्रों को भी दीक्षा समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह से

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ कराने की तैयारी है। 15 जून तक परीक्षाएं समाप्त होंगी और जुलाई तक परीक्षाफल घोषित कर सत्र नियमित कर दिया जाएगा। आवासीय परिसर के विभागों में बढ़ गए छात्र

आवासीय इकाई के विभागों में शैक्षिक सत्र 2019-20 में 1265 छात्रों ने प्रवेश लिया था। वर्तमान सत्र में 1733 छात्रों ने प्रवेश लिया है। छात्रों की संख्या में लगभग 37 फीसद की वृद्धि हुई है। विधिक राय के बाद भरे जाएंगे स्थायी पद

विश्वविद्यालय में रिक्त स्थायी पदों को भरने के संबंध में कुलपति ने बताया कि वर्ष 2013 में पूर्व कुलपति प्रोफेसर डीएन जौहर ने कुछ नियुक्तियां की थीं, जिनका प्रकरण उच्च न्यायालय में लंबित है। इस प्रकरण पर विधिक राय ली जा रही है, स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकेगा।

इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर और प्रो. अनिल वर्मा उपस्थित रहे। हथेली पर उगाना चाहते हैं सरसों

छात्रों के रवैये से परेशान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र हथेली पर सरसों उगाना चाहते हैं। तिथि निकलने के बाद सक्रिय होते हैं। एक छात्र के सुबह से दोपहर तक 12 फोन करने पर कुलपति का कहना था कि छात्र मेरी सहनशीलता की परीक्षा ले रहे हैं। डिग्रियां तैयार हैं, तो आवेदन नहीं कर रहे। फार्म तिथि निकलने के बाद भरते हैं।

chat bot
आपका साथी