Stay Safe: जो पहने रहेगा मास्‍क, वो रहेगा बचा, कोरोना वायरस से बचाव का अब तक एकमात्र यही है तरीका

आगरा में मास्क न लगाने से 20 से 40 की उम्र के युवा हुए हैं अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित। युवा ही घर तक लेकर आ रहे हैं इस वायरस का संक्रमण। बुजुर्गों और बच्‍चों के लिए बन रहे हैं बड़ा खतरा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:48 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:48 AM (IST)
Stay Safe: जो पहने रहेगा मास्‍क, वो रहेगा बचा, कोरोना वायरस से बचाव का अब तक एकमात्र यही है तरीका
युवाओं को सबसे ज्‍यादा जरूरत है कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्‍क पहनें।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मास्क न लगाने, बाहर घूमने और शारीरिक दूरी का पालन न करने से युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी और न्यू म्यूटेड स्ट्रेन से संक्रमण कई गुना बढ़ गया है। इससे कोरोना संक्रमित नए मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। कोरोना की पहली लहर में लाकडाउन और अनलाक में 40 से 60 की उम्र की लोग ज्यादा संक्रमित हुए थे। 20 से कम उम्र के बच्चों की संख्या बहुत कम थी। मगर, इस बार 20 से 40 की उम्र के कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है।

संक्रमित 20 से कम, 20 से 40 साल, 40 से 60 साल, 60 से अधिक

13 अप्रैल - 197, 11, 98, 65, 23

12 अप्रैल- 130, 8, 62, 42, 18

11 अप्रैल -119, 5, 51, 37,26

10 अप्रैल- 102, 3, 46, 40, 13

कोरोना बेकाबू, जो मास्क पहनेंगे, वे ही बच पाएंगे

आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना की नई चेन बनने से संक्रमित होने का खतरा बढता जा रहा है। आप जिसके पास खडे हैं वह कोरोना संक्रमित हो सकता है। ऐसे में जो लोग मास्क पहनेंगे, वे ही कोरोना संक्रमण से बच जाएंगे। कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित एक मरीज से छह से सात लोग संक्रमित हो रहे हैं। यह तेजी से फैल रहा है। ऐसे में मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। ये करें बेवजह घर से बाहर न निकलें।

ट्रिपल लेयर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें

छह घंटे बाद मास्क बेकार हो जाता है, घर पहुंचने पर मास्क कूडेदान में डाल दें। मास्क पहने के बाद बार बार उसे न छूएं। हाथों को सैनेटाइज करते रहें, साबुन से धो सकते हैं। खाने में प्रोटीन की मात्रा अधिक रहें, दाल का सेवन अधिक करें। अत्यधिक ठंडा पानी और ठंडे पेय पदार्थों के सेवन से बचें।

कोरोना की चेन बनने लगी हैं, इससे बचने के लिए जरूरी है कि मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। डा आरसी पांडे, सीएमओ

जिन लोगों को मौका मिल रहा है वे वैक्सीन लगवा लें। बुजुर्ग और बच्चे बेवजह घर से बाहर न निकलें। मास्क जरूर पहनें। डा नंदन सिंह, प्रभारी आरआरटी

फरवरी और मार्च में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला था, उस समय युवा बिना मास्क के बाहर घूम रहे थे। इसलिए सबसे ज्यादा संक्रमित युवा हुए हैं। डा संजय काला, प्राचार्य एसएन मेडिकल कालेज

कोरोना से संक्रमित होने का खतरा सभी उम्र के लोगों के लिए बराबर है। युवा ही घर से बाहर निकल रहे हैं, वे ही सबसे ज्यादा लापरवाह हैं। इसलिए ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। डा जीवी सिंह, इंचार्ज कोविड वार्ड, एसएन मेडिकल कालेज

परिवार में सभी लोगों के संक्रमित होने पर बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। स्कूल भी खुल गए थे, इसलिए भी कोरोना संक्रमित बच्चों की संख्या पहले से अधिक है। डा नीरज यादव, बाल रोग विशेषज्ञ एसएन मेडिकल कालेज कोरोना के नए केस तेजी से बढ़े़ हैं, जो लोग बाहर घूमते समय मास्क नहीं लगा रहे थे वे सबसे पहले संक्रमित हो रहे हैं। उनसे स्वजन भी संक्रमित होने लगे हैं। डा प्रशांत गुप्ता, अधीक्षक कोविड हास्पिटल एसएन मेडिकल कालेज 

chat bot
आपका साथी