पाश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों तक में जलभराव

गुरुवार अलसुबह झमाझम हुई बारिश नालों में बह गया कई टन कूड़ा सड़कों और गलियों के किनारे पड़ी रही सिल्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:58 PM (IST)
पाश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों तक में जलभराव
पाश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों तक में जलभराव

आगरा,जागरण संवाददाता। दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्सप्रेस रफ्तार पकड़ रही है। गुरुवार अलसुबह कई घंटे तक झमाझम बारिश हुई। नालों में कई टन कूड़ा पहुंच गया। नालों के चोक होने से पाश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों तक में जलभराव हुआ। सुबह दस बजे तक पानी भरा रहा। पंप लगाकर पानी की निकासी की गई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सड़कों और गलियों के किनारे सिल्ट पड़ी रही। गुरुवार को सिल्ट के उठान को लेकर नगर निगम कार्यालय में बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंचीं। ग्वालियर हाईवे पर भरा पानी, लोगों ने रोपे धान

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर गुरुवार सुबह जलभराव होने पर क्षेत्रीय लोगे भड़क गए। लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन किया। हाईवे पर धान रोपकर अपना विरोध जताया। क्षेत्रीय निवासी मनमोहन शर्मा ने बताया कि हाईवे पर आए दिन जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। अफसरों को कई शिकायतें की जा चुकी हैं लेकिन, अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। विक्रांत सिंह ने बताया कि जलभराव के चलते एक लेन पूरी तरह से बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि जल निकासी का समुचित इंतजाम नहीं है। नाली या फिर नाला का निर्माण नहीं किया गया है। दुष्यंत प्रताप, मनीष, अनिल, शेरा, विशाल, राहुल, राजेंद्र सिंह, शुभम पाठक शामिल रहे। बेलनगंज में उफनाया सीवर, भरा गंदा पानी : बुधवार देर रात बेलनगंज, यमुना किनारा रोड पर सीवर लाइन चोक हो गई। इससे रोड पर गंदा पानी भर गया। कई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अफसरों से की, तब जाकर वबाग कंपनी की टीम ने सीवर लाइन की सफाई शुरू की। गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ। लोगों ने वबाग कंपनी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि बेलनगंज में सीवर उफनाने की शिकायत मिली थी। समस्या के समाधान के आदेश दिए गए हैं।

ठीक से नहीं साफ हुए नाले : शहर में जलभराव की समस्या की मुख्य वजह ठीक से नाला साफ न होना है। सौ वार्डों में 331 नाले हैं। इसमें 21 बड़े और 15 भूमिगत नाले हैं। नगरायुक्त आवास के सामने भरा पानी : नेशनल हाईवे-19 स्थित नगरायुक्त कैंप कार्यालय के सामने पानी भर गया। गुरुवार शाम तक पानी भरा रहा। इन क्षेत्रों में सबसे अधिक दिक्कत : बिजलीघर चौराहा, राजा की मंडी बाजार, किदवाई पार्क रोड, सेंट जोंस चौराहा के पास, बाग फरजाना, बाग फरजाना, कमला नगर का कुछ हिस्सा, सुल्तानगंज की पुलिया रोड, गोबर चौकी, बाईंपुर रोड, बिचपुरी रोड, बोदला चौराहा, जयपुर हाउस रोड।

chat bot
आपका साथी