हर घर नल योजना को जल्द सुचारू करने की मांग

भाजपा नेता ने जल निगम के अधिशासी अभियंता सौंपा ज्ञापन अधिशासी अभियंता ने जल्द काम शुरू करने का दिया आश्वासन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:30 AM (IST)
हर घर नल योजना को जल्द सुचारू करने की मांग
हर घर नल योजना को जल्द सुचारू करने की मांग

जागरण टीम, आगरा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल, योजना के तहत फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 83 ग्राम सभाओं का चयन किया गया है। चयनित ग्राम सभाओं के माध्यम से लगभग 200 नगला और मजरे लाभान्वित होंगे।

योजना को गति प्रदान करवाने के लिए मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. रामेश्वर चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ जल निगम के अधिशासी अभियंता आरके शर्मा से वार्ता की। उनको ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र योजना को गांवों में सुचारू करने की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने भाजपा नेता को आश्वस्त करते हुए कहा कि अभी तक 12 गांवों के लिए एसडीएम द्वारा भूमि का प्रस्ताव भेजा गया है। शेष गांवों में भूमि का प्रस्ताव आते ही गांवों में पेयजल के लिए बोरिग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। योजना में 20 साल पुराने टैंक जलाशयों को भी शामिल किया जा रहा है। उनका जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। भाजपा नेता ने बताया कि हर घर नल योजना में आत्मनिर्भर योजना को भी शामिल किया जा रहा है। जिन गांवों में एक साथ दो बोरिग होंगी, उनमें एक बोरिग विद्युत चालित व दूसरी सौर ऊर्जा चालित होगी। दुर्घटना से बचने को हेलमेट पहनना जरूरी

जागरण टीम, आगरा। बाह के जैतपुर कस्बे में संचालित एक बाइक एजेंसी पर पहुंच एसओ योगेंद्र पाल सिंह ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कुछ लोग केवल पुलिस से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग करते हैं। यह पुलिस ने बचने के लिए नहीं बल्कि दुर्घटना में आपकी जान बचाने के लिए होता है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से बाजार आने या सार्वजनिक स्थान पर जाते समय मास्क लगाने की अपील की। राम अवतार पाठक, मोहित पाठक, अमित पाठक आदि मौजूद रहे। दो पक्ष भिड़े आठ शांतिभंग में पाबंद

जागरण टीम, आगरा। बाह के टोड़ीपुरा गांव में करन सिंह व राम नारायण मे में खेत को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को दोनों पक्ष में झगड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करनसिंह, सुबोध कुमार, गगन कुमार, जोनू, व दूसरे पक्ष के जौहरी, कमल किशोर, धर्मेंद्र, सोनू के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी