Fasal Bima: आगरा में बारिश से खेतों में भरा पानी, बीमित है फसल तो 72 घंटे में दें नुकसान की सूचना

बाजरा की कटी हुई फसल भीगी तो खड़ी फसल खेतों में बिछ गई। बोवाई की सरसों सब्जियों को भी हुआ नुकसान। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने वाले किसानों को राहत मिल सकती है लेकिन उनको नुकसान के 72 घंटे में सूचना टोल फ्री नंबर पर देनी होगी।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:41 PM (IST)
Fasal Bima: आगरा में बारिश से खेतों में भरा पानी, बीमित है फसल तो 72 घंटे में दें नुकसान की सूचना
दो दिन लगातार हुई बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।

आगरा, जागरण संवाददाता। दो दिन लगातार हुई बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। खेतों में होने से बाजरा की कटी हुई फसल भीग गई तो खड़ी फसल बिछ गई है। इसके साथ ही हाल ही में बोवाई की गई सरसों की फसल और सब्जियों को नुकसान हुआ है। साथ ही आलू की बोवाई भी टल गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने वाले किसानों को राहत मिल सकती है, लेकिन उनको नुकसान के 72 घंटे में सूचना टोल फ्री नंबर पर देनी होगी। ऐसा नहीं कर पाने वाले किसानों को लाभ से वंचित रहना पड़ेगा।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन किसान इसकी सूचना निर्धारित समय से दे दें। पीएम फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों की फसल बीमित है, वे 72 घंटे में नुकसान की सूचना टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं। इसके बाद बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भौतिक सत्यापन करेंगे। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। रुनकता के किसान जयवीर ने बताया कि आठ दिन पहले सरसों की बोवाई की थी। खेत में पानी भरने से बर्बाद हो गई है। बिचपुरी के किसान शैलेंद्र ने बताया कि बाजरा की कटाई किए हुए एक सप्ताह हुआ है। खेत में फसल रखी थी, जो भीग गई है। सभी किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

टोल फ्री नंबर

18008896868

बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के नंबर

- विष्णु सिंह, जिला समन्वयक, आगरा, 8126262195

- रवि कुमार, तहसील समन्वयक, किरावली, 8273590765

- यादवेंद्र सिंह, तहसील समन्वयक, एत्मादपुर, 9997837788.

- किशन सिंह, तहसील समन्वयक, बाह, 9997426914

- शिवम किशोर, तहसील समन्वयक, फतेहाबाद, 9927724318

- गौरव कुमार, तहसील समन्वयक, सदर, 7533992299

- गौतम शाक्य, तहसील समन्वयक, खेरागढ़, 8949790197

chat bot
आपका साथी