एत्मादपुर में पेयजल को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, धरना दिया

गुस्साए लोगों ने पालका कार्यालय और तहसील परिसर में की नारेबाजी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा पेयजल समस्या का समाधान कराने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:15 AM (IST)
एत्मादपुर में पेयजल को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, धरना दिया
एत्मादपुर में पेयजल को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, धरना दिया

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर की एक तिहाई जनता एक वर्ष से पेयजल संकट से जूझ रही है। कई बार शिकायत के बाद भी समाधान न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को पालिका व तहसील परिसर में हंगामा कर नारेबाजी की। एसडीएम विमल किशोर गुप्ता को ज्ञापन देकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की।

कस्बे के स्टेशन रोड, गणेश नगर, अमर बिहारी आदि जगहों के निवासी एक साल से पालिका की लापरवाही की वजह से पेयजल के लिए परेशान है। पालिका के अधिशासी अधिकारी व संपूर्ण समाधान दिवस में कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल ने बताया ट्यूबवेल खराब होने से समस्या हो रही है। टैंकरों से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। अधिकारियों के आदेश पर ट्यूबवेल लगवाया जाएगा। हंगामा करने वालों में सभासद नीरज शर्मा, माधवेंद्र नाथ, संदीप कुमार, महेश चंद, विवेक, विरमा, रेखा, राधा रानी, प्रशांत, मुन्नी, पुरन देवी, ममता, विनीता, पुष्पा देवी, कालीचरण, प्रेमचंद्र, अरविद, हर्ष, अंकित शर्मा मौजूद रहे। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

जागरण टीम, आगरा। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए वे गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री सोनू सैंथिया ने बाह में किसानों व मजदूरों से संपर्क किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना व किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की जानकारी दी। प्रदीप चौहान, शिवकुमार शर्मा, पंकज कटारा, आशीष पाराशर मौजूद रहे। फतेहपुर सीकरी में बिजली चोरी करते पकड़े, मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। विद्युत विभाग की टीमों ने गुरुवार को फतेहपुर सीकरी के कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस्लाम गंज, संतोष नगर, सराय पुख्ता और टीचर्स कालोनी में दर्जनभर लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। विद्युत टीम ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। टीम में अवर अभियंता महेश कुमार, चैन सिंह, दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी