वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : जमीन की पैमाइश आज से, समतलीकरण कल से

नगरायुक्त ने टीम के साथ किया निरीक्षण इसी माह प्लांट का शुरू होगा काम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:17 PM (IST)
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : जमीन की पैमाइश आज से, समतलीकरण कल से
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : जमीन की पैमाइश आज से, समतलीकरण कल से

आगरा, जागरण संवाददाता । कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट में नगर निगम और तहसील एत्मादपुर की टीम बुधवार से 11 एकड़ जमीन की पैमाइश शुरू करेगी। जमीन चिन्हित की जाएगी और गुरुवार दोपहर से उसका समतलीकरण शुरू होगा। यह कार्य तीन से पांच दिनों में पूरा होगा। मंगलवार को नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने टीम के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। प्लांट का निर्माण इसी माह शुरू होगा। इसमें 24 माह लगेंगे। 800 टन कूड़े से हर दिन 15 मेगावाट बिजली तैयार होगी। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि 11 एकड़ जमीन 33 साल के लिए स्पाक ब्रेसान कंपनी को दी जाएगी। इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

फतेहाबाद रोड का कार्य तेजी से पूरा करने के आदेश

आगरा, जागरण संवाददाता। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने मंगलवार दोपहर फतेहाबाद रोड, इनर रिग रोड, गोशाला नरायच का निरीक्षण किया। 105 करोड़ रुपये से फतेहाबाद रोड का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। नगरायुक्त ने कार्य को तेजी से पूरा कराने के आदेश दिए। इनर रिग रोड के दूसरे चरण में 50 मीटर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। किसान सोमवीर सिंह द्वारा खुद की जमीन बताई जा रही है। दो से तीन दिनों में एडीए और तहसील सदर की टीम जमीन की पैमाइश करेगी। नगरायुक्त ने गोशाला में पशुओं के ठंड से बचाव पर जोर दिया। तिरपाल लगाई गई। नगरायुक्त ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र में पानी के कनेक्शन का कार्य तेजी से पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। एजेंसी को 15 दिनों की मोहलत दी गई है। कार्य पूरा न होने पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर नाली निर्माण की जांच के आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी