Indian Railway: सांसद के प्रस्ताव के बाद ताजनगरी के हेरिटेज सिटी स्टेशन की बदलेगी सूरत

Indian Railway भवन यात्री प्रतीक्षालय और जीआरपी बैरक का होगा जीर्णोद्धार। सिटी स्टेशन की इमारत जर्जर हो चुकी है। कई बार यात्री प्रतीक्षालय का प्लास्टर गिर चुका है। जीआरपी बैरक भी बदहाल स्थित में है। कई बार स्टेशन की स्थिति सुधारने की मांग हो चुकी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:48 PM (IST)
Indian Railway: सांसद के प्रस्ताव के बाद ताजनगरी के हेरिटेज सिटी स्टेशन की बदलेगी सूरत
भवन, यात्री प्रतीक्षालय और जीआरपी बैरक का होगा जीर्णोद्धार।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर के मध्य में बने 100 साल पुराने सिटी स्टेशन की तस्वीर बदलनी वाली है। स्टेशन का भवन, यात्री प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार होगा। दीवारों को चमकाया जाएगा। इसके लिए 76 लाख रुपये से यह कार्य होना है। जल्द ही यहां पर काम शुरू होगा।सिटी स्टेशन की इमारत जर्जर हो चुकी है।  कई बार यात्री प्रतीक्षालय का प्लास्टर गिर चुका है। जीआरपी बैरक भी बदहाल स्थित में है। कई बार स्टेशन की स्थिति सुधारने की मांग हो चुकी है। सांसद प्राे. एसपी सिंह बघेल ने भी इसके लिए प्रस्ताव दिया था। अब रेलवे ने स्टेशन की स्थिति सुधारने के लिए 76 लाख रुपये का टेंडर निकाला है। इसमें स्टेशन का भवन, प्रतीक्षालय, जीआरपी बैरक, स्टेशन की बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा। इसके साथ सिटी स्टेशन से लेकर कैंट रेलवे स्टेशन तक ट्रैक के किनारे से मलवा आदि भी हटाया जाएगा। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि सिटी स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर निकाला गया है। जल्द ही काम शुरू होगा। 

दो ट्रेनों का है ठहराव

सिटी स्टेशन पर एक समय कई ट्रेनें रुकती थीं, लेकिन समय के साथ यहां पर  ट्रेनों का ठहराव कम होता गया। लॉकडाउन से पहले यहां पर केवल दो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव था। अब कोई स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं था। यहां पर यात्रियों की संख्या भी कम रहती है। हालांकि यहां से प्रतिदिन 30 हजार रुपये तक की टिकट की बिक्री होती है। 

chat bot
आपका साथी