एंबुलेंस में एक घंटे इंतजार, बेटे ने खींचा स्ट्रेचर

इमरजेंसी में मरीज भर्ती होने में लग रहा समय तीमारदारों को करना पड़ रहा वार्ड ब्वाय का काम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:05 AM (IST)
एंबुलेंस में एक घंटे इंतजार, बेटे ने खींचा स्ट्रेचर
एंबुलेंस में एक घंटे इंतजार, बेटे ने खींचा स्ट्रेचर

आगरा,जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कालेज में मरीज भर्ती करने में समस्या आ रही है। गंभीर मरीजों को एंबुलेंस में एक घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को गंभीर मरीजों को भर्ती करने में एक से डेढ़ घंटा लगा। तीमारदार को ही वार्ड ब्वाय का काम करना पड़ा।

तीसरे पहर 2 बजे एसएन इमरजेंसी में एंबुलेंस से महिला मरीज को लेकर पहुंचे। एंबुलेंस में महिला मरीज के आक्सीजन लगी हुई थी, उनके साथ उनकी बहू और नाती था। करीब एक घंटे तक धूप में खडे़ रहना पड़ा। एक घंटे इंतजार करने के बाद इमरजेंसी में भर्ती किया गया। इसके कुछ देर बाद ही अपने पिता को लेकर युवक पहुंचा। वार्ड ब्वाय बाहर नहीं आया, ऐसे में तीमारदार को ही स्ट्रेचर लेकर आना पड़ा। स्ट्रेचर पर पिता को लिटाकर उनका बेटा खुद ही अंदर लेकर गया। उसके साथ में कोई और स्वजन नहीं था, इससे स्ट्रेचर खींच कर इमरजेंसी के गेट तक ले जाने में समस्या हुई। ई संजीवनी एप से एसएन के डाक्टरों से वीडियो काल से परामर्श एसएन मेडिकल कालेज के डाक्टरों से ई संजीवनी एप से सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक वीडियो काल से परामर्श ले सकते हैं। टेलीमेडिसिन ओपीडी की प्रभारी डा. कामना सिंह ने बताया कि ई संजीवनी एप पर पंजीकरण कराने के बाद डाक्टर का चयन करना होगा। इसके बाद डाक्टर वीडियो काल पर परामर्श दे रहे हैं। टेलीमेडिसिन ओपीडी की सुविधा सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक दी जा रही है। एसएन की टेलीमेडिसिन ओपीडी, सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक

मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

ईएनटी -9557891628

दंत रोग- 7457891612 सेवानिवृत्त एसीएमओ डा. एसके गुप्ता एमडी से सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल नंबर 7817993909 पर परामर्श ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी