एमजी रोड पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए अभी और करना होगा इंतजार

31 मार्च तक चार्जिंग स्टेशन होना था तैयार अभी चल रहा निर्माण कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 01:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 01:10 AM (IST)
एमजी रोड पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए अभी और करना होगा इंतजार
एमजी रोड पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए अभी और करना होगा इंतजार

आगरा, जागरण संवाददाता। इलेक्ट्रिक बस संचालन का कार्य चार महीने लंबित हो गया है। 31 मार्च तक इलेक्ट्रिक बसों के लिए नरायच में चार्जिंग स्टेशन का कार्य पूरा होना था और एक अप्रैल से बसों का संचालन होना था। मार्च में कार्य शुरू होने के कारण अभी तक निर्माण प्रक्रिया चल रही है। अभी 30 फीसद कार्य भी पूरा नहीं हुआ है, काम पूरा होने में डेढ़ से दो माह लगने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में सिटी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अभी इंतजार करना होगा।

भगवान टाकीज चौराहे से एमजी रोड होते हुए कैंट रेलवे स्टेशन तक सिटी बसों का संचालन होता है। सीएनजी से चलने वाली ये बसें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। कुल 170 बसों में से तीन दर्जन तो रूट पर चलने लायक ही नहीं हैं। इन बसों को डिपो में खड़ा कर दिया गया है, जबकि अन्य बसों में से प्रतिदिन 15 से 20 एमजी रोड पर संचालित होती हैं। रूट पर संचालित होने वाली बसों के कंडम होने के कारण यात्रियों को मुश्किल होती है। यात्रियों की सुविधा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रस्तावित है, इसके लिए 100 बसों को मंजूरी मिली है। आठ रूट भी निर्धारित हो गए हैं। चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में 50 बसें चार्ज हो सकेंगी। 50 फीसद फंड छह करोड रुपये प्राप्त होने के बाद मार्च से कार्य आरंभ करा दिया गया था। जल्द ही चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा।

टीपी शर्मा, परियोजना प्रबंधक इलेक्ट्रिक बसों के ये हैं रूट

- भगवान टाकीज से कैंट

- दयालबाग से रोहता

- आगरा से फतेहपुरसीकरी

- आगरा से टूंडला

- कैंट से शिल्पग्राम

- आगरा से खेरागढ़

- आगरा से पिनाहट

- आगरा दर्शन, ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, चीनी का रोजा, फतेहपुरसीकरी

chat bot
आपका साथी