सुबह से ही कतार, जमकर मताधिकार

तीखी धूप भी नहीं कर सकी विचलित कोविड नियमों को लेकर दिखी लापरवाही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:30 PM (IST)
सुबह से ही कतार, जमकर मताधिकार
सुबह से ही कतार, जमकर मताधिकार

जागरण संवाददाता, आगरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में कैद हो गया है। गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला। मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता जुटना शुरू हो गए। कुछ केंद्रों पर व्यवहारिक समस्याओं के कारण मतदान 20 से 30 मिनट देरी से शुरू हुआ। अधिकतर केंद्रों पर युवाओं महिलाओं, वृद्धों की कतारें दिन भर लगी रहीं, जमकर मतदान हुआ। दोपहर की तीखी धूप भी मतदाताओं को विचलित नहीं कर सकी। अधिकतर केंद्रों पर कोविड नियमों का ध्यान नहीं रखा गया।

फतेहाबाद के रिहावली में दोपहर दो बजे मतपेटियां लूट ली गईं, तो शाम को जगराजपुर में मामूली विवाद हो गया।

बिचपुरी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सोहनलाल में सुबह पौने आठ बजे तक 68 वोट पड़ चुके थे, जिनमें 38 महिलाएं थीं। केंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन हो रहा था, तो एक प्रत्याशी के समर्थक मास्क का पैकेट लिए भी खड़े थे। बिना मास्क लगाए पहुंचने वालों को वे मास्क देने के साथ ही अपना पक्ष भी रख रहे थे। पनवारी के रतन समाज इंटर कालेज में 3531 मतदाताओं के लिए छह बूथ बनाए गए थे। बूथ नंबर छह पर मतदान अधिकारियों की लापरवाही के कारण 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे हर बूथ पर भीड़ होने के कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। कुछ ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे, जबकि केंद्र पर कोविड नियमों से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी। प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र से बाहर तक प्रचार में जुटे थे। अछनेरा के फतेहपुरा, खड़बाई, फतेहपुर सीकरी के मंडी मिर्जा खां, कोरई सहित कई मतदान केंद्रों पर भी कुछ ऐसा ही हाल था। मिढ़ाकुर मतदान केंद्र पर दोपहर तीन बजे तीखी धूप में मतदाताओं की कतार लगी थी। धूप से बचने के लिए कतार सिमटती जा रही थी, जिस कारण शारीरिक दूरी के नियम तार-तार हो रहे थे। अधिकतर मतदान केंद्रों पर पुरुषों से अधिक महिलाओं की लाइन में भीड़ थी। उनका उत्साह भी अलग था। जगनेर, कागारौल, बाह, पिनाहट, एत्मादपुर के भी अधिकतर केंद्रों का कुछ ऐसा ही हाल था। सभी क्षेत्रों में प्रत्याशी और समर्थक मतदान केंद्र से लेकर बाहर तक मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करते दिखे। तीसरे पहर तीन बजे जिले की वोटिग 50 फीसद को पार कर गई, जबकि शाम पांच बजे तक आंकड़ा 64 फीसद पर पहुंचा। जगनेर, पिनाहट, बाह सहित कई दूसरे क्षेत्र में कुछ बूथों पर धीमी गति से मतदान होने के कारण शाम पांच बजे के बाद भी लंबी कतारें लगी रहीं।

chat bot
आपका साथी