मतदान करें, कोरोना संक्रमण से बचाव भी जरूरी

भदरौली में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल किया जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:10 AM (IST)
मतदान करें, कोरोना संक्रमण से बचाव भी जरूरी
मतदान करें, कोरोना संक्रमण से बचाव भी जरूरी

जागरण टीम, आगरा। मतदान अवश्य करना है लेकिन कोरोना से बचाव की गाइड लाइन के साथ। यह अपील सोमवार को बाह के भदरौली स्थित एमआर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने की। क्षेत्र में उन्होंने रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया। बताया कि चेहरे पर मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन बेहद जरूरी है। घर से बाहर निकलते वक्त इसका ख्याल न रखा तो कोरोना संक्रमण चपेट में ले सकता है। 15 अप्रैल को होने वाला मतदान भी बेहद जरूरी है। इसमें हर शख्स की भागीदारी होनी चाहिए। मताधिकार का सही प्रयोग कर गांव की सरकार को चुनना आवश्यक है। इससे पूर्व रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव होतम सिंह और बीएम शर्मा ने किया। उप प्राचार्य मनीष शर्मा, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी आरके शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र, मोहन, अतुल कुमार, संतोष सौंथिया, रमन वर्मा, पंकज यादव, बामदेव, बृजेश आदि मौजूद रहे। फतेहपुर सीकरी में एक और बैंककर्मी कोरोना संक्रमित

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बे की केनरा बैंक शाखा में सोमवार को एक और कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यहां शनिवार को एक बैंककर्मी के पाजिटिव आने के बाद सोमवार को नौ कर्मियों की जांच की गई थी। संक्रमित कर्मियों को फतेहपुर सीकरी में ही क्वारंटाइन किया गया है। सोमवार को तीन अन्य कर्मचारी अवकाश पर रहे। बताया गया कि उन्हें तेज बुखार और खांसी की शिकायत की है। इसके चलते बैंक का कामकाज ठप रहा। बैंक पहुंचे कई ग्राहक जानकारी मिलते ही लौट गए। उधर, क्षेत्र में एक सप्ताह में दो बैंककर्मियों समेत तीन पाजिटिव केस मिलने के बाद सोमवार को पालिकाध्यक्ष त्रिलोक चंद मित्तल और एसडीएम विनोद जोशी के निर्देश पर मुहल्ला संतोष नगर, सीएचसी परिसर को सैनिटाइज किया गया।

chat bot
आपका साथी