मतदात सूची में युवा जुड़वाएं अपना नाम

फतेहाबाद थाना में की गई शांति समिति की बैठक लोगों को कोरोना के प्रति किया गया जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:05 AM (IST)
मतदात सूची में युवा जुड़वाएं अपना नाम
मतदात सूची में युवा जुड़वाएं अपना नाम

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद कस्बे के थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। एसडीएम जेपी पांडेय, सौरभ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। पहले से भी ज्यादा सतर्कता रहने की जरूरत है। मास्क लगाकर रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। एसडीएम ने कहा कि एक जनवरी को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आपके द्वारा रखे गए गार्ड का सत्यापन अवश्य करा लें। प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। चेयरमैन आशा देवी चक ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा बाजार में पांच सीसीटीवी कैमरे जल्द लगाए जाएंगे। पूर्व चैयरमैन शैलेश यादव, डा. हरीओम शर्मा, राजेश शर्मा, रामकुमार गुप्ता, संदीप पैगोरिया, रमाकांत गुप्ता, नितिन गुप्ता, अंकित गुप्ता, श्याम सिंह गुर्जर, नेपाल सिंह, गोविद, मजबूत सिंह, रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। मतदाताओं को जागरूक कर रही मोबाइल वैन

जागरण टीम, आगरा। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर निर्वाचन आयोग सक्रीय हो गया है। गांव-गांव ईवीएम मोबाइल वैन से मतदान करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। बाह के बटेश्वर, कलींजर, मई, बिजकौली, जैतपुर के बड़ागांव, नहटौली, कमतरी, चंद्रपुर, कछपुरा आदि गांवों में ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसके लिए तहसील प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तहसीलदार सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 संपन्न कराने के लिए विधानसभा स्तर पर ईवीएम वीवीपैट का समुचित प्रशिक्षण प्रदर्शन और जागरूकता के लिए गांव-गांव मोबाइल वैन को पहुंचाया जा रहा है। यह कार्य विधानसभा चुनाव संपन्न होने से तक चलता रहेगा। बीआरसी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में 384 बूथ पर प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी